|
बग़दाद में धमाका, सात लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में तेल मंत्रालय के बाहर हुए एक कार बम धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य घायल हैं. इराक़ी पुलिस का कहना है कि आत्मघाती हमलावर ने पुलिस एकेडमी को निशाना बनाया था. धमाके में मारे गए लोगों में दो पुलिसवाले भी हैं. तेल मंत्रालय का कहना है कि धमाके में गंभीर रूप से घायल उसके एक कर्मचारी की भी मौत हो गई है. जब मंत्रालय के पास धमाका हुआ उस समय मंत्रालय के कर्मचारियों को ला रही एक बस वहाँ से गुजर रही थी. इस इलाक़े में तेल मंत्रालय के साथ-साथ पुलिस एकेडमी और सिंचाई मंत्रालय के भी दफ़्तर हैं. धमाका स्थानीय समय के मुताबिक़ 7.50 बजे हुआ और उस समय बड़ी संख्या में लोग दफ़्तर जा रहे थे. पिछले 24 घंटे के अंदर यह पुलिसकर्मियों पर दूसरा बड़ा हमला है. रविवार को कमांडो पुलिस के जवानों को निशाना बनाया गया था. बग़दाद में ही हुए इस आत्मघाती हमले में पाँच पुलिसकर्मी मारे गए थे. आत्मघाती हमलावर ने कमांडो पुलिस के गश्ती दल को अपना निशाना बनाया था. बग़दाद स्थित एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ऐसा आकलन है कि इराक़ी पुलिस के 200 जवान हर महीने मारे जाते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||