BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 सितंबर, 2005 को 02:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'इराक़ी पुलिस में विद्रोही घुस गए हैं'
इराक़ी पुलिस
इराक़ी पुलिस में कितने विद्रोही हैं यह किसी को पता नहीं है
इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुवफ़्फ़क़ अल रूबाई ने माना है कि देश के सुरक्षा बलों में कई विद्रोहियों ने नौकरियाँ हासिल कर ली हैं.

बीबीसी से एक बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि ऐसे लोगों की संख्या कितनी है और वे कहाँ-कहाँ हैं या कितना नुक़सान पहुँचा रहे हैं.

ब्रितानी सेना का कहना है कि उसके दो सैनिकों को इराक़ी पुलिस के कर्मचारियों ने स्थानीय विद्रोही कमांडरों के हवाले कर दिया था, इस घटना के बाद ही बीबीसी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से बातचीत की थी.

इसी वर्ष जुलाई महीने में अमरीकी प्रतिरक्षा मंत्रालय ने भी कहा था कि इराक़ी पुलिस में विद्रोहियों की भर्ती हो रही है.

इराक़ी सरकार ने अब ब्रितानी सैनिक अधिकारियों के गिरफ़्तारी और उन्हें कथित तौर पर विद्रोहियों को सौंपे जाने की घटना की जाँच शुरू कर दी है.

रूबाई ने बीबीसी से कहा, "इराक़ी सुरक्षा बलों में, ख़ास तौर पर पुलिस में कई विद्रोही तत्व शामिल हो गए हैं, मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता."

उन्होंने कहा, "एक बहुत ही विस्तृत अभियान चलाकर सुरक्षा बलों में सफ़ाई करनी होगी और भविष्य में विद्रोहियों को पुलिस में घुसने से रोकने का इंतज़ाम करना होगा."

रूबाई ने कहा कि ऐसी घटनाओं से सबक़ लेना चाहिए ताकि उनकी पुनरावृति नहीं हो.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ी सुरक्षा बलों में विद्रोही और अपराधी घुस गए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि आवेदनों की विस्तार से जाँच न हो पाने की वजह से ऐसा हो रहा है, अब सुझाव दिया जा रहा है कि इराक़ के गृह मंत्रालय में दस्तावेज़ों की जाँच के काम को और पुख़्ता बनाया जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>