|
बग़दाद में बम धमाके, 182 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में बुधवार को विद्रोहियों ने कई बम हमले किए जिनमें 182 से अधिक लोग मारे गए. कम-से-कम 400 लोगों के घायल होने का समाचार है. वर्ष 2003 में इराक़ पर अमरीका की अगुआई में हुए हमले के बाद से बग़दाद में ये अब तक के सबसे अधिक हिंसा वाले दिनों में से एक दिन था. बग़दाद में बुधवार को 10 से अधिक बम धमाके हुए. ऐसा लग रहा है कि इन हमलों का निशाना बग़दाद की शिया आबादी के लोग थे. चरमपंथी संगठन अल क़ायदा ने दावा किया है कि उसने हाल ही में उत्तरी इराक़ में तलाफ़ार शहर में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अमरीकी और इराक़ी सैनिकों की कार्रवाई के जवाब में पूरे इराक़ में बम हमले करने शुरू किए हैं. इस बीच एक अरबी टेलीविज़न चैनल ने एक ऐसे टेप का प्रसारण किया है जिसमें इराक़ में अल क़ायदा के एक बड़े नेता अबू मूसाब अल ज़रक़ावी की आवाज़ सुनाई जा रही है. इस टेप में ज़रक़ावी को इराक़ में शिया आबादी के विरूद्ध युद्ध की घोषणा करते हुए सुनाया जा रहा है. हमले बग़दाद में बुधवार को सबसे बड़ा हमला हुआ शहर के कादिमिया इलाक़े में जो शिया बहुल इलाक़ा है. वहाँ एक कार बम धमाके में कम-से-कम 112 लोग मारे गए जबकि 160 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार वहाँ निर्माण कार्य के लिए बड़ी संख्या में मज़दूर इकट्ठा थे, जब एक कार बम फटा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मज़दूरों को जान-बूझकर निशाना बनाया गया, इमारतों के निर्माण के काम में मज़दूरी पाने के लिए हर रोज़ उस चौराहे पर सैकड़ों लोग जमा होते हैं. इससे पहले बग़दाद के निकट स्थित ताजी नाम के एक शहर में बंदूकधारियों ने 17 लोगों को उनके घर से बाहर निकालकर गोली मार दी. इन दो घटनाओं के अतिरिक्त भी बग़दाद में कई हमले हुए जिनमें कम-से-कम 17 लोगों की जान गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||