|
बसरा में कार बम धमाका, 16 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दक्षिणी शहर बसरा में हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज़्यादा लोग घायल हैं. माना जा रहा है कि यह इस शहर पर हुए बड़े हमलों में से एक हैं. इस शहर पर ब्रितानी सैनिकों का नियंत्रण है. सोमवार को बसरा में ही दो ब्रितानी सैनिक मारे गए थे. बसरा के हयानिया ज़िले में यह हमला हुआ. मारे गए लोगों में कम से कम दो बच्चे भी शामिल हैं. कई दूकानें और पुलिस की गाड़ियाँ भी इस धमाके में नष्ट हो गई हैं. बीबीसी संवाददाता जॉन ब्रेन का कहना है कि ऐसे हमले केंद्रीय और उत्तरी इराक़ में आम बात हैं लेकिन दक्षिणी शिया बहुल इलाक़ा अपेक्षाकृत शांत माना जाता है. अब इसके संकेत मिलने लगे हैं कि इन इलाक़ों में भी विद्रोहियों ने अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को ही दो ब्रितानी सैनिक सड़क के किनारे रखे गए बम धमाके में मारे गए. जबकि मंगलवार को चार अमरीकी सुरक्षा गार्ड उस समय मारे गए जब एक राजनयिक की गाड़ी पर हमला किया गया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||