|
'तल अफ़र में मानवीय संकट की आशंका' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में राहत एजेंसियों ने आशंका ज़ाहिर की है कि तल अफ़र में मानवीय संकट पैदा हो सकता है. तल अफ़र के पास शिविरों का दौरा करने के बाद डॉक्टर सलाम इसमाइल ने बताया कि हालात बेहद ख़राब हैं. डॉक्टर सलाम इराक़ में डॉक्टरों के एक संगठन के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों ने बताया है कई लोग मारे गए हैं और कुछ लोगों को घरों के नीचे दफ़ना दिया गया है. डॉक्टर सलाम ने कहा कि पानी और खाने की कमी के चलते कई लोग बीमार पड़ गए हैं. इराक़ी रेडक्रॉस के एक प्रवक्ता माज़िन अल सालौम ने बीबीसी को बताया कि लड़ाई गहराने के साथ ही वहाँ के कई परिवारों को तल अफ़र इलाक़ा छोड़ना पड़ा है. इस बीच इराक़ ने सीरिया की सीमा से लगा एक नाका बंद कर दिया है. तल अफ़र में इराक़ी और अमरीकी सेनाओं और विद्रोहियों के बीच गोलीबारी जारी है. इराक़ के रक्षा मंत्री साआदून अल दुलैमी ने कहा है कि तल अफ़र में पिछल दो दिनों की सैनिक कार्रवाई में 140 से ज़्यादा विद्रोही मारे गए हैं. दुलैमी ने शनिवार को कहा कि यह अभियान तीन दिन चलने की संभावना है. इस अभियान में 200 लोग पहले ही गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. दुलैमी ने विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें छुपने के लिए कोई जगह नहीं मिल सकेगी और इसी तरह के अन्य अभियान विद्रोहियों की बहुलता वाले कुछ और अन्य इलाक़ों में भी चलाए जा सकते हैं. समझा जाता है कि ज़्यादातर विद्रोही अन्य अरब देशों से हैं. कार्रवाई देश के उत्तर में स्थित शहर तल अफ़र को विद्रोहियों के क़ब्ज़े से छुड़ाने के लिए इराक़ी सेना और अमरीकी सैनिकों ने शनिवार तड़के एक बड़ा अभियान शुरू किया. कार्रवाई के बारे में इराक़ के प्रधानमंत्री इब्राहीम जाफ़री ने कहा, "ये क़दम ज़रूरी था क्योंकि विद्रोही तल अफ़र को बाकी देश से अलग थलग करने की कोशिश कर रहे थे." तल अफ़र शहर इराक़ की राजधानी बग़दाद से 400 किलोमीटर दूर है और वर्ष 2003 से वहाँ गठबंधन सैनिकों का कोई नियंत्रण नहीं है. अमरीका ये मानता है कि चरमपंथी इस शहर का इस्तेमाल सीरिया से इराक़ में प्रवेश करने के लिए एक पड़ाव की तरह कर रहे हैं. एक साल पहले भी तल अफ़र से चरमपंथियों को निकाला गया था लेकिन अमरीकी सेना के हटते ही चरमपंथी फिर वापस आ गए और शहर को अपने क़ब्ज़े में ले लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||