|
इराक़ में विस्फोट, 30 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के बाहरी इलाक़े में शनिवार को एक शक्तिशाली कार बम धमाका हुआ है जिसमें पुलिस के अनुसार कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने कहा है कि कार बम धमाका बग़दाद के एक बाहरी ज़िले नहरावान में एक बाज़ार में हुआ. उस इलाक़े में ज़्यादातर शिया आबादी है और वहाँ ग़रीब लोग रहते हैं. कार बम धमाका व्यस्त समय में हुआ जब बाज़ार में लोगों की भारी भीड़ रहती है. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उन्होंने बग़दाद में नौ अज्ञात शव बरामद किए थे. पुलिस ने कहा कि ये शव तीन अलग-अलग स्थानों पर बरामद किए गए और उन्हें सिर और सीने में गोलियाँ मारी गई थीं. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता ने कहा है कि इराक़ी सुरक्षा बलों को उच्च सतर्कता पर रखा गया है क्योंकि शिया तीर्थयात्री सोमवार से शुरू होने वाले एक त्यौहार के लिए करबला की तरफ़ जा रहे हैं. करबला शिया मुसलमानों का एक बहुत पवित्र स्थल है जो राजधानी के दक्षिण में है. इराक़ में इसी सप्ताह गुरूवार को चरमपंथी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी थे. 2003 में इराक़ पर हुए अमरीकी हमले के बाद से बुधवार इराक़ के लिए सबसे रक्तरंजित दिन रहा. उस दिन कम से कम 182 लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में ज़्यादातर या तो शिया थे या फिर इराक़ी सुरक्षा बलों के सदस्य. इराक़ में अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के नेतृत्व वाले अल क़ायदा संगठन ने कहा था कि ये हमले उन्होंने कराए थे और चेतावनी दी थी कि यह एक बमबारी के एक नए अभियान की शुरूआत है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||