|
इराक़ में हिंसा का दौर जारी, 18 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हिंसा के ताज़ा दौर में 18 लोग मारे गए हैं. सद्र सिटी में हुए संघर्ष में चार लोग मारे गए हैं जबकि हिला और बग़दाद में 14 लोगों की मौत हो गई. क़रीब एक साल बाद सद्र सिटी में ऐसी घटना हुई है. एक साल पहले सद्र समर्थकों ने इस इलाक़े में विद्रोह कर दिया था. इस बीच इराक़ी शहर हिला से भी हिंसा की ख़बर है. शहर के एक भीड़-भाड़ वाले इलाक़े में बम धमाका हुआ है. जिसमें पाँच लोग मारे गए. जबकि राजधानी बग़दाद में पुलिसकर्मियों पर हुए बम हमले में नौ लोग मारे गए हैं. मारे गए नौ लोगों में से पाँच पुलिस कमांडो थे. सद्र सिटी में हुए संघर्ष के बारे में इराक़ी पुलिस ने बताया कि अमरीकी सैनिक वहाँ मुक़्तदा अल सद्र के मेहदी आर्मी के सदस्यों को गिरफ़्तार करने गए थे. अमरीकी सैनिकों के अनुसार कई इलाक़ों में संघर्ष हुए, जो डेढ़ घंटे तक चला. संघर्ष में किसी अमरीकी सैनिक के मारे जाने की ख़बर नहीं है. पहले बताया गया था कि संघर्ष में 10 लोग मारे गए हैं. लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि चार लोग ही मारे गए हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीकी सैनिकों ने यह नहीं बताया कि वे क्यों उस इलाक़े में लोगों को गिरफ़्तार करने गए थे तो एक साल से शांत था. शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के एक प्रवक्ता ने इस कार्रवाई की आलोचना की है. इस सैनिक कार्रवाई में अमरीकी सैनिकों के साथ-साथ इराक़ी सैनिकों ने भी हिस्सा लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||