|
इराक़ में 12 शिया मुसलमानों की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अधिकारियों का कहना है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद के पास विद्रोहियों ने करीब 12 शिया मुसलमानों की हत्या कर दी है. माना जा रहा है कि मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. ये लोग सुन्नी बहुल इलाक़े लातिफ़िया में रहते थे जो बग़दाद से करीब 30 किलोमीटर दूर है. घटना के बारे में अलग अलग ख़बरें मिल रही हैं. इराक़ी सेना के कैप्टन इब्राहिम अबदुल्ला ने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "हमलावर गुरुवार को इन लोगों के घरों में घुस गए. उन्होंने 20 से 40 वर्ष के बीच के 12 पुरुषों को एक वैन में डाला और गोली मार दी." जबकि रॉयटर्स ने कहा है कि ये घटना एक घर के अंदर हुई और हमलावरों ने 11 लोगों के गले काट दिए. एएफ़पी के मुताबिक़ 14 लोग मारे गए हैं. रॉयटर्स के अनुसार पुलिस ने कहा है कि जो लोग मारे गए हैं उन्हें आगाह किया गया था कि वे सुन्नी बहुल इलाक़े से चले जाएँ. गुरुवार को ही बग़दाद में आंतरिक मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमलावर ने चार पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हमलावर पुलिस वर्दी पहनकर आया था. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती हमले में पुलिस निशाना 29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ सरकार जेलों के प्रबंधन में अक्षम'28 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में सुन्नियों का विरोध प्रदर्शन27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ के करबला में सामूहिक क़ब्र मिली27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सुन्नियों ने धाँधली का आरोप लगाया20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 75 लोग मारे गए18 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||