BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 जनवरी, 2006 को 06:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश की इराक़ नीति का समर्थन घटा
जॉर्ज बुश
सेना में बुश की इराक़ नीति के लिए समर्थन 63 प्रतिशत से घट कर 54 प्रतिशत रह गया
अमरीका में हुए एक सर्वेक्षण से संकेत मिले हैं कि अमरीकी सेना के भीतर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति के लिए समर्थन काफ़ी घटा है.

एक पत्रिका 'मिलिटरी टाइम्स' का वार्षिक सर्वेक्षण दिखाता है कि जहाँ एक साल पहले राष्ट्रपति बुश की इराक़ रणनीति के लिए अमरीकी सेना में समर्थन 63 प्रतिशत था, वह अब घट कर 54 प्रतिशत रह गया है.

सर्वेक्षण के अनुसार इराक़ में सैन्य गतिविधियों के लिए तो आम जनता के मुक़ाबले में सेना में काफ़ी समर्थन है.

इस सर्वेक्षण के बाद, बुश प्रशासन की इराक़ नीति पर अमरीका मे बहस और तेज़ होने की संभावना है.

राजनीतिक साख़

हाल में राष्ट्रपति बुश की दूसरी चुनावी जीत की पहली वर्षगाँठ मनाते समय पर्यवक्षकों का मानना था कि इस समय उनकी राजनीतिक साख़ सबसे निचले स्तर पर है.

जनमत सर्वेक्षणों में लगातार यह नज़र आया कि अमरीका में ज़्यादातर लोग इराक़ पर राष्ट्रपति के तरीक़े से असहमत हैं.

बीबीसी संवाददाता जेम्स कुमारस्वामी का उस समय कहना था कि राष्ट्रपति बुश के लिए बीता हुआ साल निराशाजनक रहा है.

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ 2005विश्व घटनाचक्र - 2005
वर्ष 2005 की प्रमुख विश्व घटनाओं पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
इराक़ में मतदानइराक़ में मतदान
इराक़ में मतदान
ज़रक़ावी'हाथ आकर निकले'
इराक़ी मंत्री का कहना है कि पिछले साल ज़रक़ावी हाथ आकर निकल गए.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी सैनिकों पर हत्या का मामला
05 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>