|
बुश की इराक़ नीति का समर्थन घटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में हुए एक सर्वेक्षण से संकेत मिले हैं कि अमरीकी सेना के भीतर राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति के लिए समर्थन काफ़ी घटा है. एक पत्रिका 'मिलिटरी टाइम्स' का वार्षिक सर्वेक्षण दिखाता है कि जहाँ एक साल पहले राष्ट्रपति बुश की इराक़ रणनीति के लिए अमरीकी सेना में समर्थन 63 प्रतिशत था, वह अब घट कर 54 प्रतिशत रह गया है. सर्वेक्षण के अनुसार इराक़ में सैन्य गतिविधियों के लिए तो आम जनता के मुक़ाबले में सेना में काफ़ी समर्थन है. इस सर्वेक्षण के बाद, बुश प्रशासन की इराक़ नीति पर अमरीका मे बहस और तेज़ होने की संभावना है. राजनीतिक साख़ हाल में राष्ट्रपति बुश की दूसरी चुनावी जीत की पहली वर्षगाँठ मनाते समय पर्यवक्षकों का मानना था कि इस समय उनकी राजनीतिक साख़ सबसे निचले स्तर पर है. जनमत सर्वेक्षणों में लगातार यह नज़र आया कि अमरीका में ज़्यादातर लोग इराक़ पर राष्ट्रपति के तरीक़े से असहमत हैं. बीबीसी संवाददाता जेम्स कुमारस्वामी का उस समय कहना था कि राष्ट्रपति बुश के लिए बीता हुआ साल निराशाजनक रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें चेनी और एडवर्ड्स भी इराक़ मुद्दे पर भिड़े06 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर हत्या का मामला05 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||