|
23 अपहृत इराक़ियों के शव मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस सेवा में भर्ती होने के इच्छुक उन 23 लोगों के शव मिले हैं जिनका सोमवार को अपहरण हो गया था. राजधानी बग़दाद के पास एक खुले मैदान में इन लोगों के शव मिले जिससे पता चला कि इन्हें गोलियाँ मारकर इनकी हत्या की गई है. ये लोग उन 50 लोगों में शामिल थे जो पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में भर्ती नहीं हो पाए थे और बस से समारा नगर वापस जा रहे थे जब उनका अपहरण हो गया था. पुलिस का मानना है कि पिछले हफ़्ते जिन 13 लोगों के शव मिले थे वे भी इन्ही 50 लोगों में से थे. उधर इराक़ में जारी हिंसा में बालाद रूज़ नगर में एक पुलिस अधिकारी के चार बच्चे तब मारे गए जब विद्रोहियों ने उनके घर पर रॉकेट से चलाए जाने वाले ग्रेनेड से हमला किया. एक अन्य घटना में चार पुलिसकर्मी बाक़ूबा नगर में गश्त लगाते हुए बम हमले का शिकार हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश की इराक़ नीति का समर्थन घटा03 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ बम धमाकों में सात की मौत31 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना धमकी के बाद इराक़ी तेल रिफ़ाइनरी बंद30 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में 12 शिया मुसलमानों की हत्या29 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||