|
इराक़ में गठबंधन के प्रयास जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शिया गुटों का कहना है कि उन्होंने देश में राष्ट्रीय एकता की भावना वाली एक सरकार बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. शिया गुटों ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि वे सुन्नियों की एक प्रमुख माँग को मान सकते हैं जबकि सुन्नी गुटों ने भी सहयोग की इच्छा प्रकट की है. शुक्रवार को घोषित परिणामों के अनुसार पिछले महीने हुए चुनाव में शिया गठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिली हैं. लेकिन शिया गठबंधन युनाइटेड इराक़ी अलायंस को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका है और उन्हें सरकार बनाने के लिए अन्य दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी. शिया गठबंधन को इराक़ी संसद की 275 सीटों में से 128 सीटें मिली हैं. कुर्द गठबंधन को 53 और दो सुन्नी पार्टियों को 55 सीटें मिली हैं. प्रयास बग़दाद में स्थित बीबीसी संवाददाता जॉनी डायमंड का कहना है कि इराक़ में एक राष्ट्रीय एकता वाली सरकार की संभावना को लेकर सकारात्मक नज़रिया दिखाई दे रहा है. वर्तमान संसद के उपाध्यक्ष और शिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता हुसैन अल शहरिस्तानी ने इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी को इराक़ी संविधान की समीक्षा करने में खुशी होगी जो कि सुन्नी दलों की एक प्रमुख माँग है. लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सुन्नी पार्टियाँ गठबंधन सरकार में शामिल होना चाहती हैं तो उनको चरमपंथ का सक्रियता से मुक़ाबला करना होगा. हुसैन अल शहरिस्तानी ने कहा,"हमें उनकी ज़रूरत केवल इसलिए नहीं होगी कि वे चरमपंथ की निंदा करें, ये तो वे करते ही हैं, हम तो चाहते हैं कि वे हमारे साथ मिलकर चरमपंथ का मुक़ाबला करें". इससे पहले शनिवार को दो प्रमुख सुन्नी राजनेताओं ने भी गठबंधन सरकार में शामिल होने की इच्छा प्रकट की थी. चुनाव में 44 सीटें जीतनेवाली सुन्नी पार्टी इराक़ी अकॉर्डेंस फ़्रंट के नेता अदनान अल दुलैमी ने कहा,"हम राजनीतिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और ऐसी राजनीतिक शक्तियों के साथ सहयोग करेंगे जिनसे हमारे सिद्धांत मेल खाते हों". 11 सीटें जीतनेवाली एक अन्य सुन्नी पार्टी के नेता सालेह अल मुतलक़ ने भी इसी तरह की बातें कही हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में सरकार बनाने के लिए बातचीत21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना 'सुन्नियों से सशर्त सहयोग संभव'21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी चुनाव में शिया गुट की जीत20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना इराक़ चुनावः प्रमुख राजनीतिक गुट20 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सुन्नियों ने धाँधली का आरोप लगाया20 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'इराक़ चुनाव में मानदंड पूरे हुए'16 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना इराक़ में भारी मतदान, मतगणना जारी15 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||