|
अल मसरी के घायल होने की ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना इन ख़बरों की जाँच कर रही है कि इराक़ में अल क़ायदा के कथित नेता अबू अय्यूब अल मसरी घायल हो गए हैं. कुछ अरब टेलीविज़न चैनलों ने शुक्रवार को ख़बर दिखा है कि बू अय्यूब अल मसरी उर्फ़ अबू हम्ज़ा अल मुहाजिर उत्तरी बग़दाद के किसी हिस्से में लड़ाई के दौरान घायल हो गए हैं. अमरीकी सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि वे इन ख़बरों की तत्काल रूप से तो कोई पुष्टि नहीं कर सके हैं, न ही इस बात की पुष्टि हो सकी है कि क्या उस लड़ाई में अमरीकी सैनिक शामिल थे. कहा जाता है कि 2006 में अल क़ायदा के कथित नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की मौत के बाद अल मसरी ने इराक़ में अल क़ायदा की कमान संभाली थी. अल मसरी के बारे में कम ही जानकारी उपलब्ध है. अमरीकी सेना का कहना है कि अल मसरी मिस्र मूल के चरमपंथी हैं जिन्होंने बग़दाद में अपना अड्डा बना रखा है. कहा जाता है कि अल मसरी ने अफ़ग़ानिस्तान में प्रशिक्षण हासिल किया और बग़दाद में अल क़ायदा का अड्डा स्थापित करने में मुसाब ज़रक़ावी की मदद की थी. इस्लामी चरमपंथियों की एक वेबसाइट पर 2006 में प्रकाशित किए गए संदेश में कहा गया था कि ज़रक़ावी के बाद इराक़ में अल मसरी अल क़ायदा का नेतृत्व संभालेंगे. ग़ौरतलब है कि एक हवाई हमले में ज़रक़ावी की मौत हो गई थी. वेबसाइट के वक्तव्य में कहा गया था कि अल मसरी का जिहाद लड़ने का अतीत रहा है और इराक़ में उन्हें अल क़ायदा का नया नेता सर्वसम्मति से चुना गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ी ख़ुफ़िया रिपोर्ट से छेड़छाड़ हुई'09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी हमले में इराक़ी सैनिक मारे गए09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ पर एक मौका और दें'24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बुश अपनी इराक़ नीति पर दृढ़15 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अल क़ायदा के पाकिस्तान में अड्डे हैं'12 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'पाकिस्तान बना अल क़ायदा का मुख्यालय'12 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||