|
'अल क़ायदा के पाकिस्तान में अड्डे हैं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की राष्ट्रीय गुप्तचर व्यवस्था के निदेशक जॉन नेग्रोपॉंटे का कहना है कि अल क़ायदा के नेताओं को पाकिस्तान में छिपने के सुरक्षित स्थान मिल गए हैं जहाँ से वे अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. जॉन नेग्रोपॉंटे ने राजधानी वाशिंगटन में अमरीकी सीनेट की एक समिति के समक्ष बयान देते हुए ऐसा कहा है. उनका कहना था कि अल क़ायदा पाकिस्तान में सुरक्षित स्थानों से मध्य पूर्व, उत्तरी अफ़्रीका और यूरोप में अपनी शक्ति बढ़ाने के काम में जुटा हुआ है. उनका कहना था कि अल क़ायदा अपनी मार करने की क्षमता बढ़ा रहा है और पाकिस्तान से बाहर अपने रिश्ते मज़बूत कर रहा है. जॉन नेग्रोपॉंटे ने अपने बयान में कहा कि अल क़ायदा अब भी ऐसा चरमपंथी संगठन है जिससे अमरीकी हितों को सबसे ज़्यादा ख़तरा है. अमरीकी सुरक्षा गुप्तचर एजेंसी के अध्यक्ष लेफ़्टिनेंट जनरल माइकल मेपल्स का कहना था कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से साथ सटा हुआ पाकिस्तान का इलाक़ा अब भी अल क़ायदा और अन्य चरमपंथियों का सुरक्षित अड्डा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कौन हैं अल क़ायदा के सूत्रधार?पहला पन्ना इराक़ में अल क़ायदा का नंबर दो पकड़ा गयापहला पन्ना स्पेन के सैनिक जल्दी वापस होंगे18 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना नजफ़ में नए संघर्ष की चेतावनी18 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना स्पेन के नए प्रधानमंत्री ने शपथ ली17 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना इराक़ की कमान नैटो संभाले: कैरी17 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||