BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 अप्रैल, 2004 को 20:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्पेन के सैनिक जल्दी वापस होंगे
होज़े लुईस रोड्रिग्ज़ ज़पातेरो
ज़पातेरो ने चुनाव जीतते ही यह ऐलान किया था
स्पेन की नई सरकार ने ऐलान किया है कि इराक़ में तैनात सैनिकों को वापस बुलाया जा रहा है.

स्पेन के नए समाजवादी प्रधानमंत्री होज़े लुईस रोड्रिग्ज़ ज़पातेरो ने यह घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि इराक़ में तैनात स्पेन के सैनिक जितनी जल्दी संभव हो सकेगा, इराक़ छोड़ देंगे.

ज़पातेरो ने कहा कि वह स्पेन के लोगों की इच्छा को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते जिसके लिए उसने उन्हें चुनकर भेजा है.

सैनिक वापसी के बारे में और ब्यौरा जल्दी ही जारी किए जाने की संभावना है.

मिस्र के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि मिस्र के विदेश मंत्री को स्पेनी विदेश मंत्री ने सैनिकों की वापसी 15 दिनों के भीतर होने की बात की है.

हालाँकि स्पेन के सैनिक सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि ऑपरेशनल ज़रूरतों के कारण सैनिकों की वापसी में एक से दो महीने लग सकते हैं.

इराक़ में स्पेन के क़रीब 13 सौ सैनिक तैनात हैं.

अमरीकी प्रतिक्रिया

News image
इराक़ में स्पेन के 13 सौ सैनिक तैनात हैं

ज़पातेरो की घोषणा पर अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीका आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में स्पेन के साथ सहयोग बनाए रखेगा.

ग़ौरतलब है कि ज़पातेरो ने शनिवार को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

रोड्रिग्ज़ ज़पातेरो ने मार्च में अपने चुनाव के तुरंत बाद यह ऐलान किया था कि इराक़ से स्पेन सैनिक वापस बुलाए जाएंगे.

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 11 मार्च को भयंकर बम विस्फोट हुए थे जिनमें लगभग 200 लोग मारे गए थे.

उसके दो ही दिन बाद हुए संसदीय चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई थी और रोड्रिग्ज़ ज़पातेरो को प्रधानमंत्री घोषित किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>