BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ में टकराव और लड़ाई जारी
मुक़्तदा अल सद्र के समर्थक
सद्र के समर्थक हार मानने को तैयार नहीं
इराक़ में अमरीकी सेनिकों और विदेशी क़ब्ज़े का विरोध कर रहे लड़ाकों के बीच हाल की लड़ाई में नौ अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की ख़बरें हैं.

ख़बरें हैं कि पाँच अमरीकी मरीन सैनिक सीरिया की सीमा के निकट जबकि चार राजधानी बग़दाद के दक्षिणी और पश्चिमी इलाक़ों में हुई लड़ाई में मारे गए हैं.

इन लड़ाइयों में सात इराक़ी लोगों के भी मारे जाने की ख़बर है.

घेराबंदी

इस बीच शिया बहुल शहर नजफ़ में अमरीकी सेनाओं और शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों के बीच टकराव बना हुआ है.

अमरीकी सेना ने मुक़्तदा अल सद्र को पकड़ने के इरादे से शहर की घेराबंदी कर रखी है जबकि सद्र के समर्थक उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे हैं.

अमरीकी सेनाओं ने घोषणा की है कि मुक़्तदा अल सद्र को या तो ज़िंदा पकड़ा जाएगा या फिर मौक़ा लगा तो उन्हें मार भी दिया जाएगा.

इराक़ में अमरीकी सैनिक

लेकिन अभी तक अमरीकी सैनिकों ने शिया नेताओं के इस अनुरोध पर अमल किया है कि वे नजफ़ पर हमला नहीं करें.

मुक़्तदा अल सद्र के एक प्रवक्ता का कहना था कि बीच-बचाव के अभी तक के प्रयास नाकाम हो गए हैं.

बीबीसी के अरब मामलों के विश्लेषक सादिक़ सबा का कहना है कि यह कहना बहुत मुश्किल है कि अमरीकी सैनिक नजफ़ के बाहर ज़्यादा दिनों तक इंतज़ार कर सकते हैं.

सादिक़ सबा का कहना है कि इराक़ में 30 जून तक सत्ता हस्तांतरण होना है और अमरीका चाहता है कि उससे पहले सभी विद्रोही गुटों का ख़ात्मा कर दिया जाए.

मुख्य मार्ग बंद

इस बीच हिंसा को देखते हुए बग़दाद को जाने वाले मुख्य आपूर्ति मार्ग को अमरीकी सेना ने बंद कर दिया है.

इराक़ में अमरीकी प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बग़दाद पहुँचने वाले उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी रास्ते अब नागरिकों के लिए सुरक्षित नहीं हैं.

कुवैत से बग़दाद की तरफ़ आने वाले लोगों ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कम से कम तीन बड़े पुल तबाह कर दिए हैं.

अमरीकी प्रेस में छपी ख़बरों में कहा गया है कि हाल की हिंसा से बग़दाद पहुँचने वाली खाद्य, दवाओं और ईंधन वग़ैरी की आपूर्ति पर असर पड़ा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>