|
नजफ़ में नए संघर्ष की चेतावनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के समर्थकों ने नजफ़ में नए सिरे से संघर्ष की बात कही है. उनके प्रवक्ता क़ैस अल ग़ज़ाली ने कहा कि अमरीकी सेनाओं के साथ उनकी बातचीत में कोई समझौता नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि नज़फ़ में चल रहे संकट के शांतिपूर्ण समाधान की कम ही उम्मीद है. ग़ज़ाली ने कहा कि अमरीकी गठबंधन सेना नजफ़ पर नए सिरे से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है और वे अपनी रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे. अमरीकी सेना और शिया नेता मुक़्तदा अल सद्र के बीच बातचीत की मध्यस्थता कर रहे अल दावा पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य अदनान अली ने बीबीसी को बताया कि कई लोगों के दख़ल के कारण बातचीत बीच में ही अटक गई है. हिंसा इस बीच इराक़ के एक अन्य शहर क़ैम में भी हिंसा की ख़बर हैं. क़ैम सीरिया की सीमा से लगा शहर है.
एक पत्रकार के अनुसार अमरीकी सैनिकों और क़रीब 300 बंदूकधारियों के बीच लड़ाई चल रही है. उन्होंने इस संघर्ष में कुछ अमरीकी सैनिकों के मारे जाने की भी बात कही है. अभी अमरीकी सैन्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन अधिकारियों ने यह माना है कि तिकरित में हुए एक विस्फोट में एक अमरीकी सैनिक मारे गए हैं और दो अन्य घायल हो गए हैं. उधर शनिवार को इराक़ में रिहा किए गए दो जापानी बंधक अपने देश लौट रहे हैं. लेकिन बंधक बनाए गए अमरीकी सैनिक कीथ मैथ्यू माउपिन के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पाई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||