|
इराक़ की कमान नैटो संभाले: कैरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जॉन कैरी ने कहा है कि इराक़ में अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन की सेना के स्थान पर नैटो की सेना नियुक्त की जानी चाहिए. जॉन कैरी नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को चुनौती देंगे. सीनेटर जॉन कैरी ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र इराक़ में एक अंतरराष्ट्रीय सेना की तैनाती के लिए को मंज़ूरी दे जिसे अमरीकी नियंत्रण में रखा जाए. उन्होंने कहा है कि अमरीका ने इराक़ में एक ज़िद्दी और एकतरफ़ा नीति पर अमल किया है जिसकी वजह से मुश्किलें दर मुश्किलें सामने आ रही हैं और हादसे हो रहे हैं. जॉन कैरी ने कहा है कि इस वक़्त बिल्कुल सही समय है कि इराक़ में विदेशी क़ब्ज़े पर से 'अमरीकी छाप' हटा दी जाए. उन्होंने कहा है कि इराक़ में एक नया अंतरराष्ट्रीय मिशन की प्राथमिकता वहाँ चुनाव कराने, सरकारी सेवाएं बहाल करने और देश की अर्थव्यवस्था को फिर से बनाने के लिए होनी चाहिए. जॉर्डन उधर अमरीका के एक सहयोगी देश जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला ने कहा है कि इराक़ पर क़ब्ज़े ने पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में साधारण लोगों में भी अमरीका के प्रति भारी नाराज़गी की भावना भर दी है. सैन फ्रांसिस्को में कॉमनवेल्थ क्लब में शाह अब्दुल्ला ने इराक़ में युद्ध की जो तस्वीरें रोज़ाना देखने को मिल रही हैं उनके लिए सिर्फ़ अमरीका को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि जब तक अमरीका इराक़ में हालात बेहतर नहीं बनाता और इसराइल-फ़लस्तीन संकट को सुलझाने में तेज़ी दिखाएगा, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है. जॉर्डन के शाह अमरीका के सहयोगी हैं और वे अगले सप्ताह राष्ट्रपति बुश से मुलाक़ात करने वाले हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||