|
इराक़ में ईरानी राजनयिक की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक ईरानी राजनयिक ख़लील नईमी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. इराक़ी पुलिस और ईरानी मीडिया का कहना है कि ख़लील नईमी ईरानी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी थे. ख़लील नईमी को ईरानी दूतावास के पास तब गोली मारी गई जब वे अपनी कार से जा रहे थे. अभी ये पता नहीं चला है कि ये हमला किसने किया और क्या ये गोली ख़ासतौर से नईमी को मारने के लिए चलाई गई थी. यह हत्या ऐसे मौक़े पर हुई है जब ईरानी शिष्टमंडल इराक़ में जारी संकट को सुलझाने की कोशिशों के तहत वहाँ मौजूद है. रिहाई इराक़ में पिछले सप्ताह बंधक बनाए गए तीन जापानी नागरिकों को रिहा कर दिया गया है. जापान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सुन्नी धार्मिक नेताओं के प्रयास के बाद इन तीनों को रिहा करवाया जा सका. मगर बुधवार को इटली के एक बंधक की हत्या कर दी गई. रूस ने वहाँ से अपने नागरिकों को हटाने के लिए तीन विमान भेजे हैं. फ़िलीपींस भी अपने एक हज़ार नागरिकों को इराक़ से बाहर निकालने पर विचार कर रहा है. उधर इराक़ के कई हिस्सों में हिंसा जारी है. मूसल और समारा में दो अलग-अलग घटनाओं में दो अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. धक्का राजधानी बग़दाद में ईरानी राजनयिक की हत्या से ईरानी मध्यस्थता पर असर पड़ सकता है.
इराक़ का एक शिष्टमंडल विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हुसैन सदेग़ी की अगुआई में वहाँ मौजूद है. लेकिन इसी बीच ख़लील नईमी की बग़दाद में गोली मार कर हत्या कर दी गई. इस बीच ईरानी शिष्टमंडल ने बग़दाद में शासकीय परिषद के सदस्यों से बात की. ऐसी ख़बरें हैं कि ईरान शिया मौलवी मुक्तदा अल सद्र और अमरीकी सैनिकों के बीच मध्यस्थता के लिए तैयार है. मुक्तदा अल सद्र इस समय नजफ़ में हैं और अमरीकी सैनिकों का कहना है कि वे या तो उन्हें पकड़ लेंगे या जान से मार देंगे. ईरान ने इराक़ में अमरीकी कार्रवाई की आलोचना की है लेकिन उसने मुक्तदा अल सद्र से दूरी बनाए रखी है. एक अन्य शिया नेता अब्दुल अज़ीज़ अल हकीम ईरान के नज़दीकी माने जाते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||