|
बग़दाद के लिए नई सुरक्षा योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ ने कहा है कि वह ईरान और सीरिया से लगने वाली सीमा को नई सुरक्षा योजना के तहत तीन दिन के लिए बंद कर रहा है. यह सुरक्षा योजना अमरीका ने तैयार की है और इस पर अमरीकी संसद में काफ़ी विस्तार से चर्चा हुई है. एक अमरीकी अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर ईरान पर आरोप लगाया था कि वह शिया विद्रोहियों की सीधी मदद कर रहा है. ईरान और सीरिया के साथ लगने वाली सीमा को बंद करने की योजना को इसी अमरीकी आरोप से जोड़कर देखा जा रहा है. यह सुरक्षा योजना बग़दाद में लगातार हो रहे धमाकों और हमलों को रोकने के मक़सद से तैयार की गई है. इराक़ी सेना के प्रमुख जनरल अबूद गंबार ने टेलीविज़न पर इस नई योजना के बारे में जानकारी दी, इस योजना के तहत बग़दाद में लगाए जाने वाले कर्फ़्यू की अवधि भी बढ़ाई जा रही है. इस सुरक्षा योजना को लागू करने की ज़िम्मेदारी जनरल गंबार को सौंपी गई है जिसके तहत राजधानी बग़दाद को दस सुरक्षा क्षेत्रों में बाँटा जाना है. इन सुरक्षा क्षेत्रों में मौजूद विद्रोहियों और विदेशी हथियारबंद छापामारों को बाहर निकालने का अभियान और गहन तरीक़े से चलाया जाएगा. अतिरिक्त सैनिक इस नए अभियान के लिए हज़ारों अमरीकी सैनिक बग़दाद पहुँच रहे हैं जहाँ वे इराक़ी सेना की मदद से हमलों को रोकने की कोशिश करेंगे. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने साढ़े 21 हज़ार और सैनिक इराक़ भेजने की घोषणा की है लेकिन अमरीकी संसद में उन्हें कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. इराक़ और सीरिया के बीच 605 किलोमीटर लंबी सीमा है जहाँ से लोग बेरोक-टोक आते जाते रहे हैं, ईरान और इराक़ के बीच 1458 किलोमीटर लंबी सीमा है. गंबार ने अभी तक यह नहीं बताया है कि सीमा को किस दिन से बंद किया जाएगा. राजधानी बग़दाद में लगाया जाने वाला क़र्फ्यू अब स्थानीय समय रात नौ बजे की जगह आठ बजे से शुरू होगा. जनरल गंबार ने बताया कि पुलिस और सेना को आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए और अधिक अधिकार दिए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सीनेट समिति ने इराक़ नीति ठुकराई24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में आत्मघाती हमला, 15 की मौत27 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना गृह युद्ध की ओर अग्रसर इराक़ 29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में धमाके, 67 की मौत12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'बुश प्रशासन ईरान मुद्दे पर सतर्कता बरते'12 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमला, 15 की मौत11 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी ख़ुफ़िया रिपोर्ट से छेड़छाड़ हुई'09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीकी हमले में इराक़ी सैनिक मारे गए09 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||