|
इराक़ी उप राष्ट्रपति हमले में बाल-बाल बचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक समारोह के दौरान हुए धमाके में छह लोग मारे गए हैं. इस समारोह में इराक़ी उप राष्ट्रपति आदेल अब्दुल महदी भी मौजूद थे. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. ये हमला सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्रालय के बाहर हुआ. पुलिस का कहना है कि बग़दाद में हुए इस धमाके में 25 से ज़्यादा लोग घायल हुए. उच्च पदों पर पदस्थ इराक़ी नेता अकसर चरमपंथियों के निशाने पर रहे हैं और अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये हमला किसी नेता को जान से मारने की कोशिश थी या नहीं. एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया," हमने धमाका सुना और धुँआ देखा, इसके बाद हम चले गए. उपराष्ट्रपति घर पर हैं और ठीक हैं." जिस मंत्रालय के बाहर हमला हुआ, वो कड़ी सुरक्षा वाले ग्रीन ज़ोन के बाहर स्थित है. अब्दुल महदी का कार्यालय यहीं है. अब्दुल महदी इराक़ के सबसे बड़े शिया गठबंधन यूनाइटेड इराक़ी एलाएंस से जुड़े हुए हैं. अगर इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालबानी किसी वजह से अपना काम काज करने में असमर्थ होते हैं तो अब्दुल महदी ही उनकी जगह राष्ट्रपति बनेंगे. जलाल तालबानी फ़िलहाल बीमार हैं और जॉर्डन में उनका इलाज हो रहा है. इससे पहले रविवार को एक महिला आत्मघाती हमलावर ने एक कॉलेज में ख़ुद को उड़ा दिया था जिसमें 42 लोग मारे गए थे. बग़दाद में जातीय हिंसा रोकने के लिए बग़दाद में अमरीकी और इराक़ी सैनिक तैनात किए गए हैं. संवाददाताओं का कहना है कि इराक़ को गृह युद्ध की ओर जाने से बचाने का ये आख़िरी प्रयास है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी सुरक्षा योजना विफल होगी'26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना आत्मघाती हमले में 40 की मौत25 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना हिंसा में कमी का दावा, धमाका भी24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में बम विस्फोट, 42 की मौत24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||