|
आत्मघाती हमले में 40 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पुलिस का कहना है कि बग़दाद में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और 30 लोग घायल हुए हैं. हमलावर ने ख़ुद को कॉलेज ऑफ़ एडमिनीस्ट्रेशन एंड इक्नॉमिक्स के बाहर उड़ा दिया. ये कॉलेज अलमुस्तानसीरियाह विश्वविद्यालय का हिस्सा है. हताहतों में से ज़्यादातर छात्र बताए गए हैं. संवाददाता के मुताबिक इस विश्वविद्यालय पर शिया मिलिशिया मेहदी सेना का काफ़ी प्रभाव है. संवाददाताओं का कहना है कि चरमपंथी अक्सर विश्वविद्यालयों को निशाना बनाते रहे हैं. इससे पहले बग़दाद की कर्रांड़ा ज़िले में हुए कार बम हमले में चार लोग घायल हो गए और एक व्यक्ति की ईरानी दूतावास के पास धमाके में मौत हो गई. बग़दाद के एक शिया इलाक़े में मोर्टार हमले में दो अन्य लोग घायल हो गए. एक दिन पहले ही बग़दाद के पास ट्रक बम हमले में 40 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. इस हमले में कम से कम 60 लोग घायल भी हो गए थे. हमले के कुछ घंटे पहले ही इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा था कि नए सुरक्षा अभियान के चलते जातीय हिंसा में कमी आई है. नूरी अल मलिकी ने बताया था कि 14 फ़रवरी को शुरू किए गए अभियान के दौरान 426 संदिग्ध चरमपंथियों को पकड़ा गया और लगभग 400 चरमपंथी मारे भी गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में बम विस्फोट, 42 की मौत24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में ब्रितानी सैनिक घटेंगे21 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रितानी सैनिकों की वापसी का स्वागत 22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना सैनिकों की वापसी की घोषणा संभव20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'सैन्य शक्ति के प्रयोग के लिए तैयार रहें'13 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'ब्लेयर भी मानते हैं जो हुआ ग़लत हुआ'07 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर से पुलिस पूछताछ01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ को हर तरह का सहयोग देंगे: ब्लेयर17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||