BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 फ़रवरी, 2007 को 05:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रितानी सैनिकों की वापसी का स्वागत
बसरा में ब्रितानी सैनिक
ब्रिटेन ने इराक़ से सैनिकों की संख्या में कटौती की घोषणा की है
इराक़ के राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के इराक़ से 1600 ब्रितानी सैनिकों को वापस बुलाए जाने का स्वागत किया है.

इराक़ी राष्ट्रपति के प्रवक्ता हीवा ओसमान ने कहा कि यह स्वागत योग्य है और इसके बाद इराक़ी सेनाओं को देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने के लिए बाध्य होना होगा.

इसके पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने घोषणा की थी कि इराक़ में तैनात ब्रितानी सैनिकों की संख्या में कटौती की जाएगी.

टोनी ब्लेयर ने संसद में बताया कि सैनिकों की संख्या में 1600 की कटौती की जाएगी. इराक़ में कुल 7100 ब्रितानी सैनिक तैनात हैं.

इराक़ में तैनात सैनिक
अमरीका-132000
ब्रिटेन-7100
दक्षिण कोरिया-3200
पोलैंड-900
जॉर्जिया-800-500
ऑस्ट्रेलिया-900
रोमानिया-856-600
डेनमार्क-460
स्रोत:ब्रूकिंग्स संस्थान,ग्लोबलसिक्यूरिटी.ऑर्ग, मीडिया रिपोर्टें

उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 तक इराक़ में ब्रितानी सैनिक रहेंगे ताकि ईरान की साथ लगी सीमा को सुरक्षित बनाया जा सके और इराक़ियों को ज़रुरत पड़ने पर समर्थन दे सकें.

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने ब्रितानी सैनिकों की प्रशंसा की. साथ ही इच्छा जताई कि ब्रितानी सैनिकों की और जल्द वापसी की जानी चाहिए.

ब्रितानी सैनिकों की संख्या में प्रस्तावित कटौती ऐसे समय की गई है जब इराक़ में 21500 और अमरीकी सैनिक भेजे जा रहे हैं.

टोनी ब्लेयर ने कुछ दिन पहले बीबीसी से बातचीत में कहा था कि बसरा में सुरक्षा ज़िम्मेदारी इराक़ियों को देने का ब्रिटेन का अभियान सफल रहा है.

अमरीका में व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की है कि जॉर्ज बुश और टोनी ब्लेयर ने इस योजना के बारे में मंगलवार को बात की थी.

इराक़ में मार्च,2003 के बाद से कुल 132 ब्रितानी सैनिक मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़ में ब्रितानी सैनिक घटेंगे
21 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सैनिकों की वापसी की घोषणा संभव
20 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
टोनी ब्लेयर से पुलिस पूछताछ
01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>