BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 फ़रवरी, 2007 को 17:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रमादी में बम विस्फ़ोट, 18 बच्चों की मौत
कार बम विस्फ़ोट
इराक़ में पहले भी बच्चे हिंसा का निशाना बनते रहे हैं
इराक़ के रमादी शहर में एक कार बम हमले में कम से कम 18 बच्चे मारे गए हैं और बीस बच्चे घायल हुए हैं. ये बच्चे दस से पंद्रह वर्ष के थे और फुटबॉल खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे.

हालांकि इसी धमाके को लेकर कुछ भ्रामक ख़बरें भी आ रही हैं. असल में इराक़ी सेना ने कहा है कि उन्होंने एक फुटबॉल मैदान के पास नियंत्रित विस्फ़ोट किया था जो अनियंत्रित हो गया और उसमें 30 लोग घायल हो गए हैं.

हालांकि बाद में अमरीकी सेना के मुख्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल गार्वर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ये दोनों धमाके अलग अलग थे. उन्होंने कहा कि अमरीकी सेना द्वारा किए गए धमाके में किसी की मौत नहीं हुई है.

पुलिस का कहना है कि मारे गए बच्चे फुटबॉल मैच खेलने के लिए पार्क में जमा हुए थे जहां कार बम हमला हुआ.

अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह हमला किस गुट ने किया था.

पिछले वर्ष अगस्त में भी एक फुटबॉल मैदान के पास हुए कार बम विस्फ़ोट में 12 बच्चों की मौत हुई थी.

ब़गदाद में बीबीसी संवाददाता जॉन पील के अनुसार अभी यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि जानबूझकर पार्क को कार बम हमले का निशाना बनाया गया था या नहीं.

उधर इराक़ के अन्य इलाक़ों में भी हमले हुए हैं जिसमें मरने वालों की संख्या पंद्रह से ऊपर बताई जा रही है.

उत्तरी शहर मोसूल में पुलिस के अनुसार एक कार बम हमले में उसके छह अधिकारी मारे गए हैं. इस हमले में चालीस से अधिक लोग घायल बताए जाते हैं. यह हमला पुलिस थाने पर ही किया गया था.

राजधानी बगदाद में भी चरमपंथियों के हमले जारी हैं. मंगलवार को चार अलग अलग बम हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है.

उल्लेखनीय है कि इसी महीने की शुरुआत में अमरीकी सेना ने इराक़ी पुलिस के साथ मिलकर राजधानी बगदाद की सुरक्षा के लिए नए उपायों की शुरुआत की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'अमरीकी सुरक्षा योजना विफल होगी'
26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
आत्मघाती हमले में 40 की मौत
25 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
हिंसा में कमी का दावा, धमाका भी
24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
गृह युद्ध की ओर अग्रसर इराक़
29 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>