|
अमरीका में 'आंतकवाद मुक्त' पेट्रोल पंप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के ओमाहा शहर में एक 'आंतकवाद मुक्त' पेट्रोल पंप खोला गया है. 'टेरर फ्री ऑयल इनीशिएटिव' (टीएफ़ओ) यानि 'आतंकवाद मुक्त' तेल संबंधी पहल इस पेट्रोल पंप को संचालित करती है. उसका मानना है कि वह ऐसे किसी भी देश से पेट्रोल नहीं बेच रहा है जिस पर चरमपंथ का समर्थन करने का आरोप है. इस समय यह केवल अमरीका और कनाडा के पेट्रोल को ही बेच रहा है और वह मध्यपूर्व और अन्य देशों से प्राप्त पेट्रोल की बिक्री नहीं कर रहा है. हालांकि टीएफ़ओ का मानना है कि बड़े पैमाने पर इसे चलाना मुश्किल है लेकिन उसका कहना है कि इस पहल से बड़ी कंपनियों को संदेश जाएगा कि ग्राहक बदलाव चाहते हैं. इस पेट्रोल पंप में चरमपंथ के ख़िलाफ़ संदेश साफ़ लिखा है. बोर्ड के अलावा इस पंप में एक चित्र के जरिए यह भी बताया गया है कि बिना जाँच के ख़रीदा पेट्रोल कैसे अमरीका के दुश्मनों की मदद कर सकता है. सबसे अनोखा इसका 'लोगो' है जिसमें ट्विन टावर, पेंटागन और 9/11 के चित्रों का इस्तेमाल किया गया है. एक बयान में ग्रुप के चेयरमैन जॉय कॉफ़मैन का कहना था,'' हमें ऐसा लगता है कि हमें ऐसे लोगों की बात माननी पड़ रही है जिनके लिए हमारी ज़िदगी की कोई कीमत नहीं है.'' उनका कहना था कि इस कारण हम चाहते हैं कि मध्य पूर्व के तेल से दूर रहा जाए. हालांकि पेट्रोल पंप की शांत शुरुआत हुई है और पड़ोसी पेट्रोल पंपों पर भी इसका कोई असर नहीं हुआ है और न ही उन्होंने कीमतें गिराईं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रितानी पुलिस के छापे, आठ गिरफ़्तार31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना अमरीका की ग्वांतानामो में नई जेल08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन में अपहरण साज़िश की जाँच01 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ युद्ध से आतंकवाद बढ़ा:रिपोर्ट26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथी क़ैदियों से बर्ताव पर सहमति22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 9/11 हादसा: और मानव अवशेष मिले22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 9/11 के मृतकों के परिजन नाराज़20 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||