BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 31 जनवरी, 2007 को 10:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रितानी पुलिस के छापे, आठ गिरफ़्तार
ब्रिटिश पुलिस
छापों के बाद कुछ घरों को सील कर दिया गया
ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर में छापा मारकर पुलिस ने आतंकवाद निरोधी क़ानून के तहत आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि ब्रितीनी गुप्तचर सेवा एमआई-5 के साथ देशभर में चलाए गए अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई है.

बुधवार को सुबह मारे गए इन छापों के बाद कुछ घरों को 'सील' कर दिया गया है.

वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि इन छापों का मकसद अपहरण की साज़िश को नाकाम करना था, न कि बड़ी संख्या में लोगों को क्षति पहुँचाने के किसी षड्यंत्र को नाकाम करना.

पुलिस का कहना है कि छह महीने तक चली जाँच के बाद ये गिरफ़्तारियाँ की गई हैं.

अभियान

इस अभियान में ब्रिटेन के मिडलैंड इलाक़े की आतंकवाद निरोधक इकाई, पश्चिम मिडलैंड पुलिस और मैट्रोपोलिटन पुलिस शामिल थे.

पश्चिम मिडलैंड पुलिस ने कहा कि इस अभियान का मतलब ये नहीं है कि इलाक़े के लिए 'विशेष खतरा' है, हालाँकि ब्रिटेन आतंकवाद के निशाने पर है.

पुलिस ने अभी छापे की सभी जगहों की पुष्टि नहीं की है.

स्टेनफर्ड रोड निवासी बसवंत कांत ने बताया कि बुधवार की तड़के उन्होंने बड़ी संख्या में पुलिस का जमावड़ा देखा.

उन्होंने बताया, "लगभग 55 पुलिस अधिकारी सफ़ेद वैनों में सवार होकर पहुँचे और सड़क के किनारे की दुकानों और रेस्तरां में गए. फिर बड़ी संख्या में गिरफ़्तारियाँ की गईं."

इससे जुड़ी ख़बरें
'इराक़ पर एक मौका और दें'
24 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>