BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 जनवरी, 2007 को 03:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तानी युवक को षडयंत्र के लिए सज़ा
सिराज
सिराज को पिछले साल मई में दोषी ठहराया गया था
अमरीका में न्यूयॉर्क की एक अदालत ने एक भूमिगत रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने का कथित षडयंत्र रचने के आरोप में एक पाकिस्तानी युवक को 30 साल की सज़ा सुनाई है.

शाहवर मतीन सिराज़ नाम के इस पाकिस्तानी नागरिक को पिछले साल मैनहट्टन भूमिगत रेलवे स्टेशन को उड़ाने के षडयंत्र का दोषी पाया गया था.

हालांकि न तो इस बात के कोई सबूत मिले कि उन्होंने विस्फोटक हासिल किए थे और न यह कि उनका संबंध किसी चरमपंथी संगठन से था.

सिराज़ के वकीलों का कहना है कि वह एक 24 साल का भटका हुआ युवक है जो पुलिस मुख़बिर के बिछाए गए एक जाल में फँस गया और वह कोई 'आतंकवादी' नहीं है.

लेकिन अभियोजन पक्ष के वकीलों का कहना था कि सिराज़ एक ऐसे षडयंत्र का मुखिया था जिस पर अमल किया जा सकता था, लेकिन वह पकड़ लिया गया.

हालांकि सिराज़ ने माना था कि उन्होंने रेलवे स्टेशन पर हमले के लिए आरंभिक सर्वेक्षण किया था. जिसमें बम रखने की जगह की पहचान आदि शामिल था.

सज़ा पूरी होने के बाद शिराज़ को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
मौत के क़रीब जाकर मिली आजादी
27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
'हमलावर ब्रिटेन में तैयार हुए'
09 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>