|
हिरासत में पाकिस्तानी छात्र की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी में अधिकारियों ने हिरासत में रखे गए गए एक पाकिस्तानी छात्र की मौत की पुष्टि की है. आमिर चीमा नामक इस छात्र को पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद कार्टून को प्रकाशित करने वाले एक अख़बार के संपादक को धमकी देने के बाद हिरासत में लिया गया था. अधिकारियों का कहना है कि 28 वर्षीय पाकिस्तानी छात्र ने जेल की कोठरी में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में ऐसी रिपोर्टें सामने आई थीं कि चीमा की मौत प्रताड़ित किए जाने से हुई थी. तीन पाकिस्तानी सांसदों ने भी इस तरह के आरोप लगाए थे. हालाँकि बर्लिन से बीबीसी संवाददाता रे फ़र्लोंग के अनुसार उत्पीड़न का आरोप असहज है क्योंकि जर्मनी में क़ैदियों को प्रताड़ित करना ग़ैरक़ानूनी है. धमकी चीमा का शव बुधवार सुबह उसकी कोठरी में पाया गया था. अधिकारियों के अनुसार जेल के गार्ड ने उसे छह बजे सुबह जगाया था. उसने साथ रहने वाले क़ैदी के कमरे से निकल जाने का इंतज़ार किया और अपने ही कपड़ों से फाँसी का फ़ंदा बना कर आत्महत्या कर ली. आमिर चीमा को मार्च में 'डी वेल्ट' अख़बार के संपादक को मार-पिटाई की धमकी देने के बाद गिरफ़्तार किया गया था. अब जर्मन अधिकारी चीमा की मौत की जाँच कर रहे हैं. उन्होंने चीमा का शव पाकिस्तान भिजवाने की भी बात की है. | इससे जुड़ी ख़बरें डेनमार्क के कार्टूनिस्ट को अफ़सोस नहीं19 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना पाकिस्तान में डेनमार्क दूतावास बंद17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनिस्ट के सिर पर दस लाख डॉलर17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनिस्ट के सिर पर करोड़ों का ईनाम17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसक प्रदर्शन में तीन मारे गए15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस यूरोपीय संसद में कार्टून मुद्दे पर बहस15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हिंसक प्रदर्शन में दो लोग मारे गए14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||