|
कार्टूनिस्ट के सिर पर करोड़ों का ईनाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के एक मंत्री ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने वालों को मौत की सज़ा दी जानी चाहिए. उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण और हज मंत्री हाजी याक़ूब ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा है कि शुक्रवार को जब वह मेरठ ज़िले में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तो वहाँ मौजूद मुसलमानों ने पेशकश की कि पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने वालों को मौत के घाट उतारने वालों को 51 करोड़ रुपए की ईनाम दिया जाएगा. हाजी याक़ूब ने कहा कि रैली में मौजूद महिलाओं ने भी इस ईनाम राशि में सहयोग देने के वास्ते अपने ज़ेवरात आदि भी बेचने की पेशकश की. मंत्री ने यह भी कहा कि लोगों ने कार्टून बनाने वालों को मारने वालों को सोने में तोलने की भी पेशकश की है. मंत्री ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के इस तरह के कार्टून बनाना दुनिया भर के क़रीब डेढ़ अरब मुसलमानों की भावनाओं को आहत करना है जिनमें पैगंबर के हाथ में छुरा दिखाया गया है. मंत्री ने भारत सरकार से माँग की दिल्ली में डेनमार्क के दूतावास को बंद किया जाए और डेनमार्क से भारतीय राजदूत को भी बुला लिया जाए. ग़ौरतलब है कि डेनमार्क के एक अख़बार ने सितंबर 2005 में पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाते हुए कुछ कार्टून छापे थे. यही कार्टून हाल ही में यूरोप के कुछ अन्य अख़बारों ने भी छापे जिसके बाद मुसलमानों में तीखी प्रतिक्रिया हुई और अनेक देशों में क़रीब एक पखवाड़े से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. इन प्रदर्शनों ने कुछ लोग मारे भी गए हैं. पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को एक वरिष्ठ मौलवी ने भी कार्टून बनाने वालों के सिर पर दस लाख डॉलर से ज़्यादा का ईनाम देने की बात कही. | इससे जुड़ी ख़बरें कार्टूनिस्ट के सिर पर दस लाख डॉलर17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हाफिज़ मोहम्मद सईद नज़रबंद17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसक प्रदर्शन में तीन मारे गए15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस यूरोपीय संसद में कार्टून मुद्दे पर बहस15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हिंसक प्रदर्शन में दो लोग मारे गए14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस चार अफ़ग़ान प्रदर्शनकारी मारे गए08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||