|
हाफिज़ मोहम्मद सईद नज़रबंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान में एक कट्टरवादी संगठन के नेता हाफिज़ मोहम्मद सईद को उनके घर में नज़रबंद किया गया है ताकि शुक्रवार को नमाज़ के बाद वो विरोध प्रदर्शन की अगुआई न कर सकें. चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का गठन हाफिज़ मोहम्मद सईद ने ही किया था. इस समय वे जमात उद दावा के प्रमुख हैं और ये उन संगठनों में शामिल है जिस पर सरकार नज़र रखे हुए है. हाफिज़ मोहम्मद सईद ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून छापे जाने के विरोध में प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी. करीब 100 अन्य लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी ख़बर है. हाफिज़ मोहम्मद सईद के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस का एक बड़ा दल उनके घर आया और उन्हें घर में नज़रबंद कर दिया. विरोध प्रदर्शन योजना के तहत हाफिज़ मोहम्मद सईद लाहौर में बोलने वाले थे जिसके बाद फ़ैसलाबाद में विरोध प्रदर्शन की योजना थी. रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस पाकिस्तान के प्रमुख शहरों में गश्त लगा रही है और ज़्यादातर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं ताकि छात्रों को प्रदर्शन में हिस्सा लेने से रोका जा सके. पाकिस्तान के सूचना मंत्री शेख रशीद ने एएफ़पी को बताया, "हमने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं और सरकार किसी को शांति भंग करने की अनुमति नहीं देगी." कार्टून छापे जाने के ख़िलाफ़ पाकिस्तान में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा में कम से कम पाँच लोग मारे जा चुके हैं.बुधवार को तीन लोग मारे गए थे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ दो हफ़्ते पहले ही कार्टून छापे जाने की निंदा कर चुके हैं. संवाददाताओं का कहना है कि पाकिस्तान में हुई हिंसा का कार्टून विवाद से लेना देना नहीं है और देश की कट्टरवादी इस्लामी पार्टियों ने प्रदर्शनों के ज़रिए शक्ति प्रदर्शन किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें हिंसक प्रदर्शन में तीन मारे गए15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस यूरोपीय संसद में कार्टून मुद्दे पर बहस15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हिंसक प्रदर्शन में दो लोग मारे गए14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस चार अफ़ग़ान प्रदर्शनकारी मारे गए08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीका का ईरान और सीरिया पर आरोप08 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||