|
पाकिस्तान में डेनमार्क दूतावास बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डेनमार्क ने पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाने वाले कार्टूनों का विरोध देखते हुए पाकिस्तान में अपना दूतावास अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. डेनमार्क के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार पाकिस्तान में डेनमार्क के दूतावास की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं थी. उधर पाकिस्तान ने कहा है कि उसने भी डेनमार्क में अपने राजदूत को बुलाया है लेकिन पाकिस्तान के अनुसार राजदूत को कार्टून विवाद पर सलाह-मश्वरे के लिए बुलाया गया है. शुक्रवार को भी पाकिस्तान में कार्टूनों के विरोध में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए इनमें कराची और पेशावर शामिल थे. डेनमार्क सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान में उनके दूतावास के कर्मचारी फिलहाल वहीं रहेंगे. डेनमार्क ने इन ख़बरों का खंडन किया कि पाकिस्तान के साथ उनके राजनयिक संबंध टूट गए हैं. लेकिन डेनमार्क ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह वाली चेतावनी जारी की है और पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों को यथाशीघ्र निकल जाने का अनुरोध भी किया है. विदेशों में डेनमार्क का यह पाँचवा दूतावास है जो कार्टून विवाद पर अस्थाई तौर पर बंद किया गया है. इससे पहले सीरिया, ईरान, लेबनान और इंडोनेशिया में डेनमार्क के दूतावास अस्थाई तौर पर बंद किए जा चुके हैं. एक अन्य घटनाक्रम में अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने पैगंबर मोहम्मद का मखौल उड़ाने वाले कार्टून छापने को 'एक ग़लती' बताया है. हाँगकाँग में भी लगभग दो हज़ार मुसलमानों ने कार्टूनों के विरोध में शांतिपूर्ण जुलूस निकाला. पाकिस्तान के सूबा सरहद में एक मौलवी ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनाने वालों की मौत के लिए दस लाख डॉलर से ज़्यादा का ईनाम देने की बात कही है. | इससे जुड़ी ख़बरें कार्टूनिस्ट के सिर पर करोड़ों का ईनाम17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस कार्टूनिस्ट के सिर पर दस लाख डॉलर17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हाफिज़ मोहम्मद सईद नज़रबंद17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसक प्रदर्शन में तीन मारे गए15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस यूरोपीय संसद में कार्टून मुद्दे पर बहस15 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना हिंसक प्रदर्शन में दो लोग मारे गए14 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली और भोपाल में विरोध प्रदर्शन10 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस चार अफ़ग़ान प्रदर्शनकारी मारे गए08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||