|
ग्रीस में अमरीकी दूतावास पर हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ग्रीस की राजधानी एथेंस में अमरीकी दूतावास पर हमला हुआ है. विस्फोट से दूतावास परिसर को क्षति पहुँची है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के संकेत हैं कि अति सुरक्षित अमरीकी दूतावास पर रॉकेट से हमला किया गया है. पूरे इलाक़े को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के बाद आग की लपटें उठीं. शहर के बीचोबीच स्थित दूतावास पर दमकल की गाड़ियाँ पहुँच गई हैं. टेलीविज़न प्रसारण में दिखाया गया है कि कई आपात गाड़ियाँ घटनास्थल पर खड़ी हैं और यातायात रुका हुआ है. ये हमला भारतीय समयानुसार लगभग सुबह साढ़े नौ बजे हुआ. एथेंस स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कट्टरपंथी संगठन अक़्सर अमरीकी दूतावास को लक्ष्य बनाने की कोशिश करते रहते हैं. दूतावास के एक कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि ग्रीस की आतंकवाद निरोधी पुलिस घटनास्थल पर जाँच कर रही है. ख़बरों के मुताबिक विस्फोट इतना ज़बर्दस्त था कि आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दूतावास को उड़ाने की कोशिश विफल'12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना विमान से सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए03 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना हेलियोस एयरवेज़ के दफ़्तरों पर छापे16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना ग्रीस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 121 के मारे जाने की आशंका14 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||