|
विमान से सभी यात्री सुरक्षित उतारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल्बानिया की राजधानी तिराना से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के एक विमान का अपहरण करने वाले एक व्यक्ति ने इटली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. ख़बरों के अनुसार इस विमान में सवार सभी 112 लोगों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है. तुर्की एयरलाइंस में निदेशक बोर्ड के चेयरमैन कैन्डन कार्लिटेकिन ने बताया है कि यात्रियों को किसी तरह का नुक़सान नहीं हुआ है. इटली पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि इसमें एक अपहरणकर्ता ही शामिल था. पहले ख़बरें आईं थीं कि इसमें दो व्यक्ति शामिल थे लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी. इस विमान को इटली के ब्रिंडिसी शहर में उतारा गया था. ग्रीस के वायु क्षेत्र से इस विमान ने दो बार अपहरण के संकेत भेजे. ग्रीस सरकार ने संकेत मिलने के बाद चार लड़ाकू जेट विमानों को भेजा. ग्रीस के जेट विमानों ने अपहृत विमान को अपनी वायु सीमा से बाहर कर दिया. बाद में इटली के दो लड़ाकू विमानों ने इस विमान को ब्रिंडिसी में उतरने पर मजबूर कर दिया. इस विमान में सवार यात्रियों में अल्बानिया की ग्लोब इंटरनेशनल 2006 सुंदरी प्रतियोगिता की प्रतियोगी भी शामिल थीं. विमान पर सवार प्रतियोगियों में मिस इंडिया कनक्षा मेहता, मिस सिंगापुर, मिस मलेशिया और मिस फ़िलीपिंस भी शामिल थीं. पोप का विरोध? रिपोर्टों के मुताबिक़ ये दोनों अपहर्ता पोप बेनेडिक्ट की प्रस्तावित तुर्की यात्रा का विरोध कर रहे थे.
इटली के अधिकारियों के अनुसार वे इसके ज़रिए पोप को संदेश देना चाहते थे. अधिकारियों का कहना है कि इनमें से एक व्यक्ति इटली की नागरिकता चाहता है. पिछले दिनों पोप बेनेडिक्ट 16वें ने एक मध्यकालीन राजा की उन उक्तियों को उद्धृत किया, जिनमें मोहम्मद साहब की आलोचना की गई थी. उसके बाद उनके बयान को लेकर बवाल मच गया था. मुस्लिम देशों में उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पोप की मुस्लिम नेताओं से मुलाकात25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'विभिन्न धर्मों के बीच संवाद ज़रूरी' 25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम देशों के दूतों से मिलेंगे पोप22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना पोप ने कहा, उन्हें 'ग़लत समझा गया'20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना तुर्की लेबनान में शांतिसैनिक भेजेगा05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना तुर्की में चार विस्फोट, कई लोग घायल28 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||