|
तुर्की में चार विस्फोट, कई लोग घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की में कुछ घंटे के भीतर चार अलग-अलग विस्फोट हुए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं. इन में से तीन भूमध्यसागर के एक पर्यटक स्थल और एक राजधानी इस्तांबुल में हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पर्यटक स्थल मारमारिस में हुए तीन धमाकों में से एक बस में हुआ. इस महीने में तुर्की के पर्यटक स्थलों में सबसे ज़्यादा पर्यटक आते हैं. ब्रितानी विदेश मंत्रालय के अनुसार दस ब्रितानी नागरिक घायल हुए हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर है. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी आनातोलिया ने ख़बर दी है कि राजधानी इस्तांबुल में हुए धमाके में छह लोग घायल हो गए हैं. तुर्की टीवी के अनुसार भी इन धमाकों में कई लोग घायल हुए हैं. इस साल अप्रैल में इस्तांबुल में हुए एक विस्फोट में कम से कम 31 लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें तुर्की बम धमाके में पाँच की मौत16 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना तुर्की के इस्तांबुल शहर में चार विस्फोट 10 अगस्त, 2004 | पहला पन्ना इस्तांबूल में धमाका, तीन की मौत24 जून, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||