| तुर्की के इस्तांबुल शहर में चार विस्फोट | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की के इस्तांबुल शहर में अलग-अलग जगहों पर चार विस्फोट हुए हैं. इनमें कम-से-कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है और सात घायल हो गए हैं. दो धमाके शहर में पर्यटकों के लिए रहने वाली जगह पर दो होटलों में हुए. शहर के बाहरी इलाक़े में भी एक पेट्रोल पंप पर दो विस्फोट हुए मगर इसमें किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है. पिछले वर्ष नवंबर में इस्तांबुल में चार आत्मघाती हमले हुए थे जिसमें 60 से अधिक लोग मारे गए थे. इसके बाद भी इस्तांबुल में कई हमले हुए जिसके बाद से शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई थी. सोमवार को जिस एक होटल में विस्फोट हुआ वहाँ के एक कर्मचारी ने बताया कि विस्फोट के 10 मिनट पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने फ़ोन कर बम फ़टने की चेतावनी दी थी. तुर्की के एक पुलिस अधिकारी ने एनाटोलिया समाचार एजेंसी को बताया कि ये हमला आतंकवादी हमला लगता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||