BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 सितंबर, 2006 को 11:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'विभिन्न धर्मों के बीच संवाद ज़रूरी'
पोप
पोप ने मुस्लिम देशों के दूतों से अपने आवास में मुलाकात की
पोप बेनेडिक्ट ने सोमवार को विभिन्न देशों के मुस्लिम नेताओं से मुलाक़ात की है.

पोप बेनेडिक्ट ने 'इस्लाम में अपना पूरा सम्मान' जताया और कहा कि विभिन्न धर्मों के बीच संवाद होना बेहद ज़रूरी है.

बैठक का मकसद कैथोलिक चर्च और इस्लाम के बीच के रिश्तों को सुधारना है.

रोम स्थित बीबीसी संवाददाता के मुताबिक पोप इस अभूतपूर्व राजनियक कोशिश के ज़रिए मुस्लिम समुदाय को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि वो दोनों धर्मों के बीच रिश्ते सुधारने के प्रति संजीदा हैं.

हाल ही में पोप बेनेडिक्ट के इस्लाम के बारे में दिए गए बयान की मुस्लिम समुदाय में काफ़ी आलोचना हुई थी.

मुलाक़ात

पोप बेनेडिक्ट और मुस्लिम देशों के दूतों के बीच मुलाक़ात रोम के पास पोप के आवास पर हुई.

 मैं सभी मुस्लिमों के प्रति पूरा सम्मान व्यक्त करना चाहता हूँ
पोप बेनेडिक्ट

इसमें 21 देशों के दूतों और अरब लीग के एक प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया.

पोप ने 'सम्मानपूर्ण संवाद' की बात कही और साथ ही कहा कि ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोगों को हर तरह की हिंसा को अस्वीकार करना चाहिए.

उन्होंने पूर्व पोप जॉन पॉल द्वितीय की बात का उल्लेख करते हुए कहा कि हर धर्म में आपसी लेन-देन होना चाहिए.

भाषण के बाद पोप ने सभी दूतों का स्वंय जाकर अभिनंदन किया.

इटली के मुख्य इस्लामिक संगठन द इस्लामिक रिलीजियस कम्युनिटी के उपाध्य याहया पालाविंची ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि ये मुलाक़ात विभिन्न धर्मों के बीच संवाद शुरू करने का एक बिंदु बनेगी."

लेकिन साथ ही उन्होंने ये आशंका जताई कि पोप के बयान से लगता है जैसे कैथोलिज़म बाकी धर्मों से बेहतर है.

पोप ने इस बात पर अफ़सोस जताया कि जर्मनी में दिए उनके भाषण के चलते कई देशों में तीखी प्रतिक्रिया हुई.

पिछले दिनों पोप ने जर्मनी में दिए एक भाषण में मध्यकाल के सम्राट मैनुअल द्वितीय के शब्दों का ज़िक्र किया था जिसका मुस्लिम जगत में कड़ा विरोध किया गया था और कई दिन तक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

मुस्लिम नेताओं ने पोप से माफ़ी माँगने के लिए कहा था.

इसके बाद पोप ने मुस्लिम समुदाय से माफ़ी माँगते हुए कहा था कि भाषण का विवादित अंश उनकी निजी राय कतई नहीं था.

इससे जुड़ी ख़बरें
पोप ने कहा, उन्हें 'ग़लत समझा गया'
20 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
पोप की टिप्पणी से मुसलमान नाराज़
15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>