|
सोमालियाई तट पर अमरीकी नौसेना तैनात | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमालिया में पराजित हो चुके इस्लामी चरमपंथियों को देश छोड़ कर भागने से रोकने के लिए समुद्री तट पर अमरीकी नौसैनिक तैनात किए गए हैं. अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक्रोमैक ने बताया कि आतंकवादी संगठनों के साथ साँठगाँठ रखने वाले कट्टरपंथी लड़ाकों को रोकने के लिए सोमालिया के पड़ोसी देशों के साथ अमरीका का संपर्क बना हुआ है. इथियोपिया की मदद से सोमालियाई सेना ने पिछले दिनों राजधानी मोगादिशू से कट्टरपंथी संगठन इस्लामी कोर्ट्स यूनियान (यूआईसी) के लड़ाकों को खदेड़ दिया था. इससे पहले केन्या ने सोमालिया से लगी सीमा को बंद कर दिया है ताकि चरमपंथी भाग न सकें. दूसरी ओर चरमपंथियों का कहना है कि वो एक रणनीति के तहत मोगादिशू से निकले हैं और जल्द ही पलटवार करेंगे. शरणार्थी सोमालिया में संघर्ष से भयभीत सैंकड़ों लोग सीमावर्ती देशों की ओर भाग रहे हैं. केन्या ने 420 ऐसे शरणार्थियों को वापस सोमालिया भेज दिया है. अभी भी केन्या से लगी सीमा के निकट चरमपंथियों और सोमालियाई सेना के बीच छिटपुट झड़पें हो रही हैं. उधर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने भाग रहे लोगों को वापस भेजने की आलोचना की है. केन्या की सरकार ने ऐसे लोगों के लिए विस्थापित शिविर बनाने की अपील की है. यूगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी गुरुवार को इथियोपिया जा रहे हैं. वो सोमालिया में अफ़्रीकी शांति सैनिकों की तैनाती के बारे में चर्चा करेंगे. ब्रुसेल्स में स्वीडन के विदेश मंत्री ने इथियोपिया सेना को सोमालिया से वापस बुलाने का आह्वान किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सोमालिया के प्रधानमंत्री मोगादिशू में29 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना मोगादिशू में सरकारी सेना घुसी28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया को 'आतंकवादियों से ख़तरा'25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया के लिए आठ हज़ार सैनिक13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया की बिगड़ती स्थिति पर चिंता18 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||