BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 04 जनवरी, 2007 को 03:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोमालियाई तट पर अमरीकी नौसेना तैनात
शरणार्थी
शरणार्थियों को वापस भेजे जाने पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है
सोमालिया में पराजित हो चुके इस्लामी चरमपंथियों को देश छोड़ कर भागने से रोकने के लिए समुद्री तट पर अमरीकी नौसैनिक तैनात किए गए हैं.

अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक्रोमैक ने बताया कि आतंकवादी संगठनों के साथ साँठगाँठ रखने वाले कट्टरपंथी लड़ाकों को रोकने के लिए सोमालिया के पड़ोसी देशों के साथ अमरीका का संपर्क बना हुआ है.

इथियोपिया की मदद से सोमालियाई सेना ने पिछले दिनों राजधानी मोगादिशू से कट्टरपंथी संगठन इस्लामी कोर्ट्स यूनियान (यूआईसी) के लड़ाकों को खदेड़ दिया था.

इससे पहले केन्या ने सोमालिया से लगी सीमा को बंद कर दिया है ताकि चरमपंथी भाग न सकें.

दूसरी ओर चरमपंथियों का कहना है कि वो एक रणनीति के तहत मोगादिशू से निकले हैं और जल्द ही पलटवार करेंगे.

शरणार्थी

सोमालिया में संघर्ष से भयभीत सैंकड़ों लोग सीमावर्ती देशों की ओर भाग रहे हैं. केन्या ने 420 ऐसे शरणार्थियों को वापस सोमालिया भेज दिया है.

अभी भी केन्या से लगी सीमा के निकट चरमपंथियों और सोमालियाई सेना के बीच छिटपुट झड़पें हो रही हैं.

उधर संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने भाग रहे लोगों को वापस भेजने की आलोचना की है. केन्या की सरकार ने ऐसे लोगों के लिए विस्थापित शिविर बनाने की अपील की है.

यूगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी गुरुवार को इथियोपिया जा रहे हैं. वो सोमालिया में अफ़्रीकी शांति सैनिकों की तैनाती के बारे में चर्चा करेंगे.

ब्रुसेल्स में स्वीडन के विदेश मंत्री ने इथियोपिया सेना को सोमालिया से वापस बुलाने का आह्वान किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मोगादिशू में सरकारी सेना घुसी
28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सोमालिया के लिए आठ हज़ार सैनिक
13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>