|
मोगादिशू में सरकारी सेना घुसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमालिया के प्रधानमंत्री अली मोहम्मद गेदी ने कहा है कि सरकारी सेना राजधानी मोगादिशू के कुछ हिस्सों में घुस गई है. यहाँ से चरमपंथी बाहर निकल गए हैं. सोमालिया की सेना को इथियोपियाई सेना की भी मदद मिल रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि राजधानी में सरकार समर्थित सेना के आने पर आम लोगों ने उनका अभिवादन किया. वहाँ चल रहे सैन्य अभियान के मद्देनज़र इस्लामिक चरमपंथी ताकतों ने राजधानी मोगादिशू को छोड़ दिया है. राजधानी के अधिकतर इलाक़ों पर इस्लामी चरमपंथियों ने जून में नियंत्रण स्थापित कर लिया था. इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सोमालिया के विस्थापितों से लदी दो नौका यमन आने के रास्ते में डूब गई है. इस घटना में 17 लोग डूब गए और 140 अन्य का कोई अता-पता नहीं है. एक इस्लामिक चरमपंथी नेता ने अल ज़ज़ीरा चैनल को बताया कि लगभग सभी प्रमुख इस्लामिक नेता राजधानी छोड़कर जा चुके हैं. सोमालिया में इन दिनों सोमालिया के कट्टरपंथी संगठन इस्लामी कोर्ट्स यूनियन (यूआईसी) के लड़ाकों और सोमालिया की सेना के बीच संघर्ष चल रहा है. ताज़ा अभियान में सोमालिया की सेना इथियोपियाई सेना की मदद से राजधानी की ओर बढ़ रही है. ख़बर लिखे जाने तक वो राजधानी से 30 किलोमीटर दूरी तक पहुँच गई थीं. दरअसल, दक्षिणी और मध्य सोमालिया के बड़े हिस्से पर यूआईसी का नियंत्रण है. इथियोपियाई सेना इनसे निपटने में सोमालिया की सेना का सहयोग कर रही है. इससे पहले इथियोपिया ने यूआईसी को आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा था कि इथियोपिया की संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना को सोमालिया में भेजना ज़रूरी हो गया था. ताज़ा संघर्ष राजधानी की गलियों-सड़कों पर गोलीबारी की जा रही है और सैकड़ों की तादाद में इस्लामिक चरमपंथी लड़ाके अपनी वर्दी उतारकर उसे कमांडरों को सौंप रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोग इस्लामिक समूह के ठिकानों और भवनों में लूटपाट कर रहे हैं. जहाँ एक ओर सरकारी ताकतें अपने सैन्य अभियान को जारी रखे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से एक साझा घोषणा करवा पाने के अपने दूसरे प्रयास में भी विफल रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें सोमालिया में लड़ रही है इथियोपियाई सेना25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया को 'आतंकवादियों से ख़तरा'25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना प्राचीनतम कंकाल अमरीका जाएगा25 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | पत्रिका इथियोपिया में 22 प्रदर्शनकारियों की मौत08 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||