|
प्राचीनतम कंकाल अमरीका जाएगा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इथियोपिया के अधिकारियों का कहना है कि 32 लाख वर्ष पुराने मानव पूर्वजों के कंकाल लूसी को अमरीका में प्रदर्शन के लिए भेजा जाएगा. टेक्सास स्थित प्राकृतिक विज्ञान के ह्यूस्टन संग्रहालय के साथ चार वर्षों तक चली बातचीत के बाद इथियोपिया इन कंकालों को 2013 तक अध्ययन के लिए भेजने पर सहमत हो गया है. माना जा रहा है कि लूसी के प्रदर्शन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और मानव जीवन के उद्भव स्थान के रुप में इथियोपिया की पहचान को बल मिलेगा. हड्डियों को जून में रवाना किया जायेगा. इसके अलावा इथियोपिया की 190 अन्य कलाकृतियाँ भी प्रदर्शति की जाएँगी जिसमें पत्थर से बने काफ़ी पुराने हथियार भी शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि इससे होने वाली आय का उपयोग संग्रहालयों के विकास पर किया जायेगा. ह्यूस्टन के अलावा इन ऐतिहासिक धरोहरों को देखने का मौक़ा वाशिंगटन और न्यूयॉर्क के लोगों को भी मिलेगा. इथियोपिया के संस्कृति मंत्री मोहम्मद दरीरी ने बीबीसी को बताया कि लूसी की खोज दर्शाती है कि इथियोपिया मानव सभ्यता का उद्भव स्थान है. उन्होने कहा," ये एक मात्र ऐसा दूत है जो कुछ कहने की क्षमता नहीं रखने के बावजूद काफ़ी कुछ कहने में सक्षम है." उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले पांच वर्षों में दस लाख पर्यटक इथोपिया आएँगे और अफ़्रीकी मूल के अमरीकी इथियोपिया को आध्यात्मिक घर के तौर पर देखेंगे. लूसी की खोज 1974 में इथियोपिया के हदार नामक स्थान से की गई थी. अभी तक की वैज्ञानिक खोजों के आधार पर लूसी दुनिया का प्राचीनतम मानव कंकाल है. | इससे जुड़ी ख़बरें साइबेरिया में विशाल हाथी का कंकाल23 मई, 2006 | विज्ञान डोडो की हज़ारों साल पुरानी हड्डियां 25 जून, 2006 | विज्ञान तारे में हीरा, या हीरे का तारा!17 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान चालीस लाख साल पुराने अवशेष07 मार्च, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||