|
सोमालिया में लड़ रही है इथियोपियाई सेना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इथियोपिया के प्रधानमंत्री मेलेस ज़ेनावी ने पहली बार स्वीकार किया है कि सोमालिया में चल रही लड़ाई में उनकी सेना शामिल है. ज़ेनावी का कहना है कि इथियोपियाई सेना सोमालिया के कट्टरपंथी संगठन इस्लामी कोर्ट्स यूनियन (यूआईसी) के लड़ाकों से लोहा ले रही है. उन्होंने यूआईसी को आतंकवादी संगठन करार देते हुए कहा कि इथियोपिया की संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना को सोमालिया में भेजना ज़रूरी हो गया था. जब वो बयान दे रहे थे, उसी समय इथियोपियाई जंगी विमान दक्षिणी सोमालिया में यूआईसी के ठिकानों पर हमले कर रहे थे. इस लड़ाई में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन रेड क्रॉस का कहना है कि भीषण संघर्ष चल रहा है. इथियोपिया सोमालिया की कामचलाऊ सरकार का समर्थन करता है. दूसरी ओर यूआईसी ने इथियोपिया पर सोमालिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. लड़ाई दक्षिणी और मध्य सोमालिया के बड़े हिस्से पर यूआईसी का नियंत्रण है. इथियोपियाई सेना इनसे निपटने में सोमालिया की सेना का सहयोग कर रही है. ज़ेनावी ने कहा, "आज की तारीख़ में हमारी सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. यह पूरी तरह जायज़ है." उन्होंने कहा, "हम सोमालिया में कोई और सरकार स्थापित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. ना ही हम सोमालिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं. हम सिर्फ़ परिस्थितियों के मुताबिक काम कर रहे हैं." ज़ेनावी का कहना था, "हम इस युद्ध को जल्दी ख़त्म करना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि इथियोपिया की जनता सेना का समर्थन करेगी." | इससे जुड़ी ख़बरें सोमालिया को 'आतंकवादियों से ख़तरा'25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला18 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना प्राचीनतम कंकाल अमरीका जाएगा25 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | पत्रिका इथियोपिया में 22 प्रदर्शनकारियों की मौत08 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||