|
सोमालिया के प्रधानमंत्री मोगादिशू में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोमालिया के प्रधानमंत्री अली मोहम्मद गेदी राजधानी मोगादिशू पहुँच गए हैं. उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ. वो देश की स्थिति पर व्यापक बातचीत कर रहे हैं. गेदी बख़्तरबंद गाड़ी से मोगादिशू पहुँचे जहाँ कतारबद्ध लोगों ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. ग़ौरतलब है कि मोगादिशू के अधिकांश हिस्से पर इस्लामी चरमपंथियों का कबज़ा था लेकिन गुरुवार को उन्हें अपना नियंत्रण छोड़ना पड़ा. जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री का स्वागत हुआ, वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर लोगों ने इथियोपियाई सेना की मौजूदगी का विरोध किया. हालाँकि गेदी की कामचलाऊ सरकरा इथियोपियाई सेना को वापस भेजने पर राजी नहीं है. ख़ुद सोमालियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि इथियोपियाई सेना जब तक ज़रूरत होगी, सोमालिया में रहेगी. इस बीच सोमालिया के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यूसुफ़ अहमद ने इथियोपिया के विदेश मंत्री के साथ सत्ता परिवर्तन के सिलसिले में बात की है. इस्लामी चरमपंथियों ने छह माह से मोगादिशू पर नियंत्रण कर रखा था. अब वे दक्षिण में किस्मायो पहुँच गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मोगादिशू में सरकारी सेना घुसी28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया में लड़ रही है इथियोपियाई सेना25 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना बीस लाख लोग बाढ़ से प्रभावित19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया को 'आतंकवादियों से ख़तरा'25 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सोमालिया के लिए आठ हज़ार सैनिक13 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||