|
9/11 हादसा: और मानव अवशेष मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाँच साल पहले चरमपंथी हमले में नेस्तनाबूत हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के निकट काम कर रहे मज़दूरों को और मानव अवशेष मिले हैं. हमले में ये इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई थी जिसे अब 'ग्राउंड ज़ीरो' कहा जाता है. मज़दूरों को बंद पड़े नालों से 15 मानव अवशेष मिले हैं. दो दिन पहले ही ग्राउंड ज़ीरो से हड्डियों के लगभग 80 टुकड़े मिले थे. मृतकों के अवशेष अबतक मिलने से इस हमले में मारे गए लोगों के परिजन ख़ासे नाराज़ हैं. जानकारी के मुताबिक इस जगह से मृतकों के शरीर के कुछ अवशेष मिले हैं जिनमें से कुछ का आकार हाथ-पैरों की हड्डियों के बराबर है. परिजनों ने ग्राउंड ज़ीरो की व्यवस्थित ढंग से सफ़ाई किए जाने की माँग की है. उन्हें आशंका है कि अभी और भी अवशेष वहाँ से मिल सकते हैं. न्यूयॉर्क के अधिकारी इन अवशेषों का डीएनए परीक्षण करवाकर इस बात को जानने की कोशिश करेंगे कि ये अवशेष किन लोगों के हैं. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर नौ सितंबर, 2001 को हुए भीषण हमले में दो हज़ार 700 से ज़्यादा लोग मारे गए थे जिनमें से 40 फ़ीसदी के शव बरामद नहीं हो सके. ग़ौरतलब है कि लगभग 40 दिन पहले ही इस हमले की पाँचवीं बरसी हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 9/11 के बाद इस्लाम का राजनीतिकरण09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना '9/11 से संबंधित नया वीडियो' 07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा पर बयान को लेकर विवाद07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 9/11 के ऑडियो टेप जारी17 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'मुसावी 9/11 के हमलों में शामिल नहीं था'23 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||