|
9/11 के मृतकों के परिजन नाराज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए चरमपंथी हमले को पाँच वर्ष से भी ज़्यादा समय बीत चुका है पर इस इमारत की जगह से मृतकों के अवशेष अबतक मिल रहे हैं और इससे इस हमले में मारे गए लोगों के परिजन ख़ासे नाराज़ हैं. जानकारी के मुताबिक इस जगह से मृतकों के शरीर के कुछ अवशेष मिले हैं जिनमें से कुछ का आकार हाथ-पैरों की हड्डियों के बराबर है. इन अवशेषों के मिलने के बाद मृतकों के परिजनों में काफ़ी नाराज़गी है और उन्होंने कहा है कि ग्राउंड ज़ीरो की व्यवस्थित ढंग से सफ़ाई की जानी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि अभी और भी अवशेष वहाँ पर हों. इस बार मिले अवशेष पिछली बार मिले अवशेषों से बड़े हैं. ये अवशेष कुछ कर्मचारियों को मिले जो इस जगह के एक हिस्से की सफ़ाई का काम कर रहे थे. न्यूयॉर्क के अधिकारी इन अवशेषों का डीएनए परीक्षण करवाकर इस बात को जानने की कोशिश करेंगे कि ये अवशेष किन लोगों के हैं. नौ सितंबर, 2001 को हुए चरमपंथी हमले में इतनी क्षति हुई थी कि मारे गए लोगों में से लगभग 40 प्रतिशत लोगों यानी लगभग 1100 लोगों के शरीर उनके परिजनों को नहीं मिल सके थे. ग़ौरतलब है कि लगभग 40 दिन पहले ही इस हमले की पाँचवीं बरसी हुई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ओसामा की तुलना लेनिन-हिटलर से05 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना श्रद्धांजलि के लिए अस्थायी स्मारक09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 9/11 के बाद इस्लाम का राजनीतिकरण09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग दिशाहीन हुई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ युद्ध की सच्चाई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||