|
इराक़ी-ब्रितानी सेना की छापेमारी की जाँच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने बसरा में इराक़ी और ब्रितानी सैनिकों की छापेमारी की जाँच के आदेश दिए हैं. रविवार को इराक़ी और ब्रितानी सैनिकों ने एक ख़ुफ़िया एजेंसी के हिरासत केंद्र पर छापा मारा था. प्रधानमंत्री मलिकी ने कहा कि इस ग़ैर क़ानूनी और ग़ैर जिम्मेदार कार्रवाई करने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए. दूसरी ओर ब्रितानी सेना का कहना है कि ये छापा उस अभियान का हिस्सा था जिसके तहत 'मृत्यु दस्ते' के उस नेता की तलाश की जा रही थी. जिसके नेतृत्व में कथित रूप से लोगों को हिरासत में लेकर उनकी हत्या कर दी जाती थी. ये मामला पिछले महीने सामने आया था. लेकिन ब्रितानी सेना का कहना है कि छापे के दौरान उन्हें हिरासत में लोगों के साथ दुर्व्यवहार के सबूत मिले हैं. हालाँकि प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के कार्यालय की ओर से एक बयान जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है- प्रधानमंत्री ने बसरा में सुरक्षा मुख्यालय पर छापा मारने की घटना की तुरंत जाँच के आदेश दिए हैं. जवाब लेकिन ब्रितानी सेना ने अपने जवाब में कहा है कि नेशनल इराक़ी इंटेलिजेंस एजेंसी के मुख्यालय को जान-बूझकर निशाना नहीं बनाया गया है बल्कि सूचना मिलने के बाद ऐसा किया गया. ब्रितानी सेना ने अपने बयान में कहा- अभियान के दौरान इराक़ी सैनिकों को महिलाओं और बच्चों सहित क़रीब 30 क़ैदी मिले. इनमें से कई के शरीर पर प्रताड़ित किए जाने के निशान थे. बयान में यह भी कहा गया है कि इराक़ी सैनिकों ने कई बंद दरवाज़ों को तोड़ दिया जिसके कारण कई क़ैदी भाग गए. लेकिन इससे इनकार किया कि इन क़ैदियों को जान-बूझकर छोड़ दिया गया. रविवार को ही 1100 से ज़्यादा इराक़ी और अमरीकी सैनिकों ने बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े सद्र सिटी में भी बड़ी सैनिक कार्रवाई की. अमरीकी सेना का कहना है कि कार्रवाई के दौरान ना ही हथियारों के भंडार मिले हैं और ना ही संदिग्ध चरमपंथी की गिरफ़्तारी ही हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 26 की मौत05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना आत्मघाती बम हमले में 12 की मौत03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा'03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ सम्मेलन पर ईरान का रुख़ नरम28 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना रमादी में बम विस्फ़ोट, 18 बच्चों की मौत27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में तेल बँटवारा क़ानून27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ के सम्मेलन में अमरीका भी शामिल27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी सुरक्षा योजना विफल होगी'26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||