|
आत्मघाती बम हमले में 12 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी शहर रमादी में हुए एक आत्मघाती कार बम धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक पुलिसकर्मी भी था. सुन्नी विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले इस शहर में आत्मघाती धमाका एक पुलिस चौकी के पास हुआ. इस बीच इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने कहा है कि शुक्रवार को 14 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले 'कायर' हैं और उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा. शुक्रवार को इराक़ी शहर बक़ूबा में 14 पुलिसकर्मियों के शव मिले थे. इन पुलिसकर्मियों के ग़ायब होने के बाद कुछ चरमपंथी गुटों के एक गठबंधन ने धमकी दी थी एक सुन्नी अरब महिला के साथ कथित बलात्कार की घटना के बदले में वे इन पुलिसकर्मियों की हत्या कर देंगे. लेकिन प्रधानमंत्री मलिकी ने बलात्कार के आरोपों का खंडन किया है. हालाँकि कई सुन्नी राजनेता पुलिसकर्मियों पर मानवाधिकार हनन के गंभीर आरोप लगा चुके हैं. दावा दूसरी ओर अमरीकी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राजधानी बग़दाद के उत्तर एक कार्रवाई में कई चरमपंथियों को मार दिया है. अमरीकी सेना ने इन चरमपंथियों को कई अमरीकी हेलिकॉप्टरों को मार गिराने के लिए ज़िम्मेदार बताया. अमरीकी कार्रवाई बग़दाद के उत्तर में स्थित ताजी शहर के निकट हुई. कार्रवाई के दौरान कथित चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया गया. पिछले छह हफ़्तों के दौरान अमरीकी सेना और प्राइवेट ठेकेदारों की आठ हेलिकॉप्टरों को मार गिराया गया था. जिनमें 28 लोग मारे गए. इनमें से ज़्यादातर घटनाएँ बग़दाद के उत्तर में हुईं. अमरीकी सेना का कहना है कि एक अन्य कार्रवाई में अल क़ायदा के सात संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं. अमरीका ने इन्हें कई आत्मघाती हमलों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया. | इससे जुड़ी ख़बरें 'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा'03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ सम्मेलन पर ईरान का रुख़ नरम28 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना रमादी में बम विस्फ़ोट, 18 बच्चों की मौत27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में तेल बँटवारा क़ानून27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ के सम्मेलन में अमरीका भी शामिल27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना 'अमरीकी सुरक्षा योजना विफल होगी'26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी उप राष्ट्रपति हमले में बाल-बाल बचे26 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर युद्ध विरोधी प्रदर्शन24 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||