|
इराक़ में आत्मघाती हमला, 26 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के एक कैफ़े में बुधवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए इराक़ी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर एक भीड़ भरे कैफ़े में पहुँचा और ख़ुद को विस्फोट से उड़ा दिया. यह धमाका राजधानी बग़दाद के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हुआ है. बुधवार को ही शिया तीर्थयात्रियों पर हुए कुछ और हमलों में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले मंगलवार को बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े में शिया श्रद्धालुओं पर दो आत्मघाती हमले हुए जिनमें कम से कम 90 लोग मारे गए थे और 150 से ज़्यादा घायल हो गए थे. करबला शहर में होने वाले एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जाने वाले शिया श्रद्धालुओं पर हाल में हुए अनेक हमलों में से एक यह भी था. करबला में होने वाले एक धार्मिक समारोह अरबाईन में भाग लेने के लिए इराक़ के विभिन्न हिस्सों से हज़ारों श्रद्धालु वहाँ के लिए रवाना हो रहे हैं. अरबाईन यानी चेहल्लुम पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार की सन 681 में एक अरब शासक यज़ीद के हाथों मौत के चालीस दिन बाद मनाया जाता है. इराक़ में ये श्रद्धालु इसी मौक़े पर हिस्सा लेने के लिए करबला जा रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें शाह अब्दुल्ला का शांति का आहवान07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमले, 90 की मौत06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 30 की मौत05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना आत्मघाती बम हमले में 12 की मौत03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा'03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना रमादी में बम विस्फ़ोट, 18 बच्चों की मौत27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में तेल बँटवारा क़ानून27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||