|
इराक़ में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे जाएंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने इराक़ में अतिरिक्त 2200 सुरक्षाकर्मियों को भेजने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों की यह अतिरिक्त खेप इराक़ की राजधानी बग़दाद में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में मदद करेगी. अमरीकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इराक़ में सेना के वरिष्ठ कमांडर ने मंत्रालय से अतिरिक्त सैनिक पुलिस भेजने की अपील की थी ताकि राजधानी बग़दाद में लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सके." इससे पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति 24 हज़ार सैनिकों और सहायताकर्मियों के भेजे जाने को हरी झंडी दिखा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इराक़ में सेना के ताज़ा सुरक्षा अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हिरासत में लिए गए लोगों की वजह से जो स्थितियाँ उत्पन्न हुई हैं, ये सुरक्षाकर्मी उससे निपटने में मदद करेंगे. हिंसा का दौर उधर जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला ने अमरीका में राजनीतिज्ञों से कहा है कि मध्य पूर्व में शांति योजना को एक प्राथमिकता बनाने के लिए अमरीका सरकार को और ज़्यादा प्रयास करने चाहिए. अमरीकी रक्षा मंत्री की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब इराक़ की राजधानी बग़दाद में हिंसा की घटनाओं ने शहर को हिला रखा है. बुधवार को ही उत्तर पूर्वी बग़दाद के एक कैफ़े में हुए एक आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए थे. इस बारे में जानकारी देते हुए इराक़ी पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर एक भीड़ भरे कैफ़े में पहुँचा और ख़ुद को विस्फोट से उड़ा दिया. इससे पहले मंगलवार को बग़दाद के दक्षिणी इलाक़े में शिया श्रद्धालुओं पर दो आत्मघाती हमले हुए जिनमें कम से कम 90 लोग मारे गए थे और 150 से ज़्यादा घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में आत्मघाती हमला, 26 की मौत07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना शाह अब्दुल्ला का शांति का आहवान07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में आत्मघाती हमले, 90 की मौत06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 30 की मौत05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना आत्मघाती बम हमले में 12 की मौत03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा'03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||