|
इराक़ में शियाओं पर फिर हमला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शिया श्रद्धालुओं पर आत्मघाती हमलों के एक दिन बाद बुधवार को फिर चरमपंथियों ने बग़दाद के दक्षिण में शियाओं को निशाना बनाया है और पाँच लोगों की हत्या कर दी है. जब शिया श्रद्धालु करबला की ओर जा रहे थे तब राजधानी से 80 किलोमीटर दूर एक बम विस्फोट हुआ. पुलिस के अनुसार धमाके के तत्काल बाद अज्ञात बंदूकधारी घटनास्थल पर पहुँच गए और श्रद्धालुओं पर गोलीबारी करने लगे. मंगलवार को हिला नगर में दो आत्मघाती बम धमाकों में सौ से ज़्यादा लोग मारे गए थे. हिला नगर में हुए धमाकों से भारी क्षति हुई. ये शिया श्रद्धालु करबला शहर में होने वाले एक धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. बीबीसी के बग़दाद संवाददाता एड्रयू नॉर्थ का कहना है कि कई पर्यवेक्षकों ने संकेत दिए हैं कि बग़दाद में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की प्रक्रिया में कई शिया लड़ाकों की ताकत घटी है. उनका कहना है कि इसका सीधा परिणाम ये हुआ है कि वे अब सुन्नी चरमपंथियों से अपने समुदायों की रक्षा करने में असमर्थ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में ज़बरदस्त धमाका, 30 की मौत05 मार्च, 2007 | पहला पन्ना आत्मघाती बम हमले में 12 की मौत03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना 'लौटने वाले सैनिकों के लिए आयोग बनेगा'03 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ सम्मेलन पर ईरान का रुख़ नरम28 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना रमादी में बम विस्फ़ोट, 18 बच्चों की मौत27 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||