|
हमले में नौ अमरीकी सैनिक मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दियाला प्रांत में हुए आत्मघाती कार बम हमले में नौ अमरीकी सैनिक मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं. बग़दाद के पूर्वोत्तर में स्थित इस प्रांत में अमरीकी और इराक़ी सैनिक चरमपंथियों के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों में भीषण झड़पें हुई हैं. आत्मघाती हमला उस समय हुआ जब अमरीकी सैनिक गश्त लगा रहे थे. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक अमरीकी सेना ने कहा है कि हमले में घायल हुए 15 सैनिक उपचार के बाद ड्यूटी पर वापस आ गए हैं लेकिन पाँच अन्य सैनिकों और एक इराक़ी नागरिक को बेहतर चिकित्सा के लिए दूसरे अस्पातल में भर्ती कराया गया है. अभी तक मारे गए सैनिकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है. पिछले दो महीनों में अमरीकी सेना पर हुआ यह दूसरा सबसे बड़ा आत्मघाती हमला है. इससे पहले 19 फरवरी को तर्मिया में हमला हुए आत्मघाती हमले में दो अमरीकी सैनिक मारे गए थे और 17 अन्य घायल हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें मलिकी ने दीवार बनाने का काम रोका23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना 'इराक़ी सुरक्षा के लिए नाज़ुक समय'23 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सुन्नी नेता ने दीवार बनाने की निंदा की21 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना दो महीनों में सबसे हिंसक दिन, 180 मौतें18 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ी शरणार्थी समस्या पर सम्मेलन17 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सद्र गुट से जुड़े मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया16 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में धमाके, लगभग 50 की मौत14 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||