|
बग़दाद में आत्मघाती हमला, 20 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में ईद-उल-फ़ितर के मौक़े पर दो शिया मस्जिदों के क़रीब हुए आत्मघाती हमलों में 20 लोग मारे गए हैं और अन्य 25 घायल हुए हैं. इराक़ी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह हमले उस समय हुए जब लोग ईद की नमाज़ पढ़ कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे. ज़ाफ़रानिया मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में आठ लोगों की जानें गईं जबकि बग़दाद के अल-जदीदा इलाक़े में एक अन्य हमले में 12 लोग मारे गए. पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में बग़दाद के उत्तर में हुई एक मुठभेड़ में छह लोग मारे गए हैं. इस घटना में दियाला प्रांत के बक़ूबा क्षेत्र में मिनी बस के एक ड्राइवर, तीन महिलाओं और दो पाँच-पाँच साल के बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बग़दाद में बीबीसी संवाददाता ह्यू स्काईज़ का कहना है कि मरने वाले सभी लोग सुन्नी थे. इराक़ी अधिकारियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि रमज़ान के महीने के दौरान चरमपंथी हमले हो सकते हैं. इराक़ी सेना का कहना है कि बग़दाद में पिछले कुछ हफ़्तों में हिंसा में तेज़ी आई है. बग़दाद में ही रविवार को हुए एक आत्मघाती हमले में 32 लोग मारे गए थे और सौ से अधिक घायल हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में विस्फोटों में 70 की मौत15 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना अचानक इराक पहुंची कोंडोलीज़ा राइस 20 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना इराक़ में हमले में 15 लोग मारे गए22 जून, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद में कई विस्फोट, 30 की मौत28 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||