|
इराक़ में विस्फोटों में 70 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में हुए तीन बम धमाकों में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं. सबसे अधिक 53 लोग इराक़ के बकूबा शहर में हुए धमाके में मारे गए, यह धमाका विस्फोटक से भरी एक बस में हुआ. यह धमाका एक अदालत परिसर में हुआ जहाँ बड़ी तादाद में लोग जमा थे. राजधानी बग़दाद के पश्चिम में स्थित शहर रमादी में एक आत्मघाती बम हमलावर ने एक रेस्तराँ में धमाका कर दिया जिसमें 13 लोग मारे गए. इस रेस्तराँ में आम तौर पर पुलिसकर्मी दोपहर का खाना खाने जाया करते थे. दियाला प्रांत की राजधानी बक़ूबा विद्रोहियों का गढ़ रहा है और कहा जाता है कि अल क़ायदा से जुड़े चरमपंथी भी बग़दाद से वहाँ आ कर एकजुट होते रहे हैं. इस शहर में हाल ही में अमरीकी और इराक़ी सैन्य कार्रवाइयाँ होती देखी गई हैं जिनका उद्देश्य चरमपंथियों को निशाना बनाना रहा है. एपी के मुताबिक यह बम दोपहर से ठीक पहले फटा जब लोग सरकारी दफ़्तरों में जा रहे थे और कुछ लोग बाहर रेस्त्रां में खाना खा रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मरने वालों में महिलाएँ और बच्चे शामिल थे. चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि इतने सारे लोग घायल थे कि उन सब को अस्पताल पहुँचाने में ऐंबुलेंस को दिक्क़त पेश आ रही थी. पुलिस का कहना है कि रमादी में धमाका एक कबाब बेचने वाली दुकान के बाहर हुआ. इसके लिए एक आत्मघाती हमलावर को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. अन्बार प्रांत की राजधानी रमादी एक समय में विद्रोहियों का गढ़ हुआ करती थी. इसके विपरीत दियाला में जब से सुन्नी क़बायली नेताओं ने अलक़ायदा के ख़िलाफ़ अमरीकी और इराक़ी सरकारों के साथ मिल कर मुहिम चलाई है तब से वहाँ हिंसा में भारी कमी आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बुश नई इराक़ रणनीति की घोषणा को तैयार10 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना इराक़ में जर्जर नागरिक सुविधाएँ17 मार्च, 2008 | पहला पन्ना बग़दाद और मूसल में हमले, 19 की मौत23 मार्च, 2008 | पहला पन्ना सद्र ने मेहदी आर्मी को वापस बुलाया30 मार्च, 2008 | पहला पन्ना इराक़ः अमरीकी सैनिकों की तादाद में कटौती10 अप्रैल, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||